राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को एक मई से 15 जून तक 5.86 करोड़ कोविड टीके मुफ्त मिलेंगे

Vaccine Supply: राज्य सरकारों और निजी सेंटर्स - दोनों को सलाह दी गई है कि वे कोविन पर पहले से अपने टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दें और सिर्फ एक ही दिन का कार्यक्रम प्रकाशित न करें

Free Vaccination And Food, vaccination, covid, central govt

Picture: PTI

Picture: PTI

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए एक अनुमान के मुताबिक, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक मई से 15 जून तक कोविड रोधी टीके (COVID-19 Vaccine) की 5.86 करोड़ खुराक नि:शुल्क मुहैया कराई जाएंगी.

मंत्रालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त, टीका विनिर्माताओं (Vaccine Producers) से प्राप्त अनुमान के अनुसार, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए टीकों की सीधी खरीद के वास्ते जून के अंत तक कुल 4.87 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी.

जून तक आपूर्ति की स्पष्ट समयसीमा के साथ उक्त अनुमान के मद्देनजर एवं टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) की सफलता के लिए उपलब्ध खुराकों का पर्याप्त एवं त्वरित उपयोग सुनिश्चित करने के वास्ते राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सुझाव दिया गया है कि वे टीकाकरण के लिए जिलावार और कोविड टीकाकरण केंद्रों के हिसाब से योजना तैयार करें.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह भी सलाह दी गई है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस तरह की योजना के बारे में जनता में जागरूकता लाने एवं टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centre) पर भीड़ न लगने देने तथा कोविन एप पर टीकाकरण के लिए आसानी से तारीख एवं समय प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने जैसी चीजें सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मीडिया मंचों का इस्तेमाल करें.

राज्य सरकारों और निजी टीकाकरण केंद्रों-दोनों को सलाह दी गई है कि वे कोविन डिजिटल मंच पर अग्रिम रूप से अपने टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccine Programme) की जानकारी प्रकाशित करें और सिर्फ एक ही दिन का टीकाकरण कार्यक्रम प्रकाशित न करें.

Published - May 19, 2021, 04:28 IST