Bed Availability: अस्पतालों के बाहर बेड के खाली होने का इंतजार कर रहे कोरोना मरीजों और उनके परिजनों की तस्वीरें भयावह हैं. ऐसे में अगर आपके कोई परिचित कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 Positive) हो जाता है तो कैसे पता करें कि किस अस्पताल में बेड उपलब्ध है और किसमें नहीं ताकि आपका समय भी बचे और मरीज को परेशानी से भी ना गुजरना पड़े? इसके लिए अलग-अलग राज्यों ने अपने डैशबोर्ड लॉन्च किए हैं. आइए बतातें हैं उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में कैसे पता करें कि किस अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए कितने बिस्तर हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने कोविड-19 मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए डैशबोर्ड लॉन्च किया है जिससे आप ये देख सकते हैं कि किस अस्पताल में में कितने बेड हैं, उनमें से कितने भरे हैं और कितने खाली. डैशबोर्ड पर ये भी जान पाएंगे कि कितने वेंटीलेटर और कितने ICU सुविधाएं हैं. यूपी में बेड की उपलब्धता देखने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में के किंग एडवर्ड मेमोरियल कॉलेज (KPMC) में 100 आइसोलेशन बेड उपबल्ध हैं, 500 ICU और 200 वेंटिलेटर बेड हैं. वाराणसी में DDU,ESIC, BHU समेत 4 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. इनमें 380 आइसोलेशन बेड हैं और 40 ICU.
गोरखपुर में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और CHC चारगांव में कोरोना मरीजों को देखा जा रहा है.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भी तेजी से कोरोना का विस्तार हो रहा है. इसके लिए राज्य ने समर्थ पोर्टल लॉन्च किया है. MP में यहां देखें किन अस्पतालों में है सुविधा. इस पोर्टल पर कुल 573 अस्पतालों की जानकारी है. पोर्टल पर आप अपने जिला के हिसाब से देख सकते हैं कि वहां कितने अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही पोर्टल में अस्पताल में संपर्क करने वाले व्यक्ति का फोन नंबर भी दिया गया है. ग्वालियर में 66 अस्पतालों की जानकारी दी गई है, जबलपुर में 50, इंदौर में 86 और भोपाल में 61.
दिल्ली में सरकार दिल्ली कोरोना ऐप के जरिए बेड की जानकारी मुहैया करा रही है. वहीं अगर वेबसाइट के जरिए देखना चाहते हैं तो आप यहां दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए उपलब्ध बेड की जानकारी देख सकते हैं. पोर्टल के मुताबिक कुल 16212 बेड में से 4539 बेड खाली हैं. पोर्टल पर अस्पतालों के साथ उनमें कितने बिस्तर खाली हैं इसकी जानकारी दी गई है. जिन अस्पतालों में 50 से ज्यादा बिस्तर उपलब्ध हैं उन्हें हरे रंग से दिखाया गया है जिनमें 9 सरकारी अस्पताल (केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित) अस्पताल हैं. शाहदरा का GTB अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशल्टी, लोक नायक अस्पताल, सत्यवती हरीश्चंद्र, LHMC शामिल हैं.
Bed Availability: मुंबई के लिए बृहन्मुंबई ने वॉर्ड वॉर रूम बनाए हैं जिनमें फोन कर आप बेड की उपलब्धता को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
तो वहीं महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित पुणे में बेड की सुविधा देखने को लिए यहां क्लिक करें. इस पोर्टल पर आपको अस्पताल का नाम चुनने पर वहां कितने बेड उपलब्ध हैं ये जानकारी मिल जाएगी. यहां आपको कोविड कंट्रोल रूम के नंबर भी मिलेंगे, जिनमें से कुछ ये हैं –