कोविड संकट में बजाज ग्रुप देगा 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद

Bajaj Group: कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ये सहायता समूह द्वारा पिछले साल दान किए गए 100 करोड़ रुपये के अलावा होगी.

Ma card, mukhyamantri amrutum yojana, covid-19, gujarat, vijay rupani

Picture: PTI

Picture: PTI

पुणे स्थित बजाज समूह (Bajaj Group) ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी संबंधी राहत उपायों के लिए 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता देगा. बजाज समूह ने एक बयान में कहा इस वित्तीय सहायता का इस्तेमाल तात्कालिक चुनौतियों के साथ ही किसी तीसरी लहर से निपटने के लिए क्षमताओं और संसाधनों को तैयार करने के लिए किया जाएगा.

बयान में बताया गया कि यह राशि घातक महामारी के खिलाफ सरकार की लड़ाई में योगदान करने के लिए समूह द्वारा पिछले साल दान किए गए 100 करोड़ रुपये के अलावा होगी.

बजाज समूह (Bajaj Group) के चेयरमैन एमरीटस राहुल बजाज ने बयान में कहा, ‘‘महामारी की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए हमने 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रतिबद्धता जताई है.’’

समूह ने हाल में ग्रामीण और शहरी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 12 ऑक्सीजन संयंत्रों की खरीद में सहायता की है. साथ ही श्वसन सहायक उपकरण जैसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर और बायपैप उपलब्ध कराने में भी मदद की है.

बजाज ने कहा, ‘‘पिछले 130 वर्षों के दौरान बजाज समूह समुदायों, सरकार और स्थानीय अधिकारियों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव हो सके. कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में हम सभी को पहले से कहीं अधिक सक्रियता के साथ आगे आने की जरूरत है.’’

राहुल बजाज, 30 अप्रैल को बजाज आटो के चेयरमैन के पद से हट गये हैं. हालांकि, उन्हें समूह (Bajaj Group) का चेयरमैन एमरीटस बनाया गया है. वह एक मई 2021 से बजाज समूह के पांच साल के लिये चेयरमैन एमरीटस बने रहेंगे.

Published - May 4, 2021, 06:44 IST