5,000 रुपये के इनाम से गोल्ड तक, वैक्सीन लगवाने पर मिल रहे शानदार गिफ्ट और ऑफर्स

केंद्र सरकार वैक्सीन लगवाने पर 5,000 रुपये का इनाम दे रही है. NDMC प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दे रहा है और गुजरात में इस पर गोल्ड मिल रहा है.

vaccine offers, NDMC, gujarat vaccine offers, vaccination, vaccine hesitancy

देश में कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. इसके साथ ही सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार को भी बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाते हुए इसमें 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को शामिल कर लिया है. हालांकि, ऐसा देखा जा रहा है कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उतनी बड़ी तादाद में नहीं आ रहे हैं जितनी इसकी उम्मीद थी. लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर एक हिचकिचाहट देखी जा रही है. लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित करने के लिए अब अधिकारी लोगों को लुभावने ऑफर दे रहे हैं. इनमें प्रॉपर्टी टैक्स में छूट से लेकर गोल्ड और हैंड ब्लैंडर जैसे दूसरे उपहार शामिल हैं.

दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने भी वैक्सीनेशन से जुड़ा एक कॉन्टेस्ट शुरू किया है. इस के तहत वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को 5,000 रुपये का इनाम दिया जा रहा है.

इस कॉन्टेस्ट में वैक्सीन लगवाने वाले लोग या उनके घर वाले हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन एंट्री भेजनी होगी और अगर आपकी एंट्री का चुनी जाती है तो आपको 5,000 रुपये दिए जाएंगे.

अगर आप कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको अपनी या परिवार के किसी सदस्य की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर करनी होगी. अगर आपके घर में किसी ने वैक्सीन लगवा ली है या आपने वैक्सीन लगवा ली है तो आप ऑनलाइन अपनी फोटो भेज सकते हैं. इसके बाद आपका 5,000 रुपये के लिए चयन किया जा सकता है. साथ ही फोटो के साथ आपको एक टैगलाइन भी देनी होगी, जिससे पता चले कि वैक्सीनेशन का क्या महत्व है.

कैसे करना होगा अप्लाई?
इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको Mygov वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आपको इस कॉन्टेस्ट के ऑप्शन में मांगी गई जानकारियां भरना होगा और इसके बाद आप अपनी एंट्री सबमिट कर सकते हैं. इसके बाद सरकार की ओर से बेस्ट एंट्री का चयन किया जाएगा.

किसे मिलेगा इनाम?

इस कॉन्टेस्ट के जरिए हर महीने 10 एंट्रीज का चयन किया जाएगा. ऐसे में एंट्री सेलेक्ट होने पर 5,000 रुपये दिए जाएंगे. MYgov के आधिकारिक ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई है और विजेता के बारे में बताया गया है.

NDMC का प्रॉपर्टी टैक्स में छूट का ऑफर

इसी कड़ी में नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (NDMC) ने ऐलान किया है कि अगर किसी घर के सभी योग्य सदस्य वैक्सीन लगवा लेते हैं तो नगर निकाय उस घर पर लगने वाले प्रॉपर्टी टैक्स पर 5 फीसदी अतिरिक्त छूट देगा. प्रॉपर्टी टैक्स में मिलने वाली ये रिबेट दूसरी सभी रिबेट्स के अलावा होगी.

नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर जयप्रकाश ने कहा है कि उन्होंने इस बाबत एक विस्तृत नीति बनाने का निर्देश दे दिया है और इसे जल्द ही मंजूरी दे दी जाएगी. NDMC फिलहाल जून से पहले प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न फाइल करने पर 15 फीसदी टैक्स रिबेट दे रही है. ऐसे में अब जो परिवार वैक्सीन लगवा लेंगे उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स में कुल 20 फीसदी रिबेट मिल जाएगी.

गुजरात में मिल रहा गोल्ड

वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए देश में दूसरी जगहों पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं. मसलन, गुजरात के राजकोट में वैक्सीन लगवाने के पर गोल्ड दिया जा रहा है. यही नहीं, लोगों को वैक्सीन लगवाने पर राजकोट में अन्य उपहार भी दिए जा रहे हैं. राजकोट का सुनार समुदाय वैक्सीन लगवाने वाली महिलाओं को मुफ्त में गोल्ड नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लैंडर दे रहा है. हालांकि, ये फायदा केवल सुनार समुदाय के लोगों को ही दिया जा रहा है.

हालांकि, भले ही अलग-अलग जगहों पर इश तरह के गिफ्ट और छूट के जरिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित किया जा रहा है, लेकिन, लोगों को इन उपहारों के लालच की बजाय खुद ही वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए.

Published - April 6, 2021, 01:12 IST