कोरोना से अपनों को खोने वालों की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के हर उस परिवार को सरकार की तरफ से 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिसमें किसी की भी मौत कोविड-19 के कारण हुई है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह भी कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता, दोनों की मौत कोरोना के कारण हुई है, उन्हें भी 25 साल की उम्र तक हर माह 2500 रुपए पेंशन और मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
वहीं परिवार में कमाने वाले सदस्य की मौत पर 2500 की पेंशन दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन राशन कार्ड धारकों को अब तक 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा था, उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा. 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा.
वहीं, कोरोना और लॉकडाउन के चलते गरीबों को चारों तरफ से मार झेलनी पड़ी है. उन्हें राहत देने के लिए, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मुफ्त राशन दिया जाएगा.
कोरोना के ख़िलाफ़ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं, ऐसे सभी ज़रूरतमंद परिवारों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं | LIVE https://t.co/tEAtZCKMSb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि सिंगापुर के साथ समस्त हवाई सेवाओं को तत्काल रद्द किया जाए क्योंकि वहां सामने आया कारोना वायरस का एक नया प्रकार बच्चों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ है.
केजरीवाल ने ट्वीट में आशंका जताई कि वायरस का यह नया स्वरूप तीसरी लहर के रूप में भारत में दस्तक दे सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, बच्चों के लिए भी टीके के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.”
(पीटीआई इनपुट के साथ)