84.4 फीसदी कोविड मामले सिर्फ 5 राज्यों से, दिल्ली में फिर मामलों में आई तेजी

Covid-19 Cases: 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 1000 से कम उपचाराधीन मामले हैं. अरुणाचल में अभी केवल दो लोग ही उपचाराधीन हैं.

Arunachal Pradesh, COVID-19, Coronavirus, Corona update India, India recovery Rate, India covid news, COVID-19 Update

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

Covid-19 Cases: महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे अधिक नए मामले सामने आए.

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सामने आए कुल 16,838 नए मामलों में से 84.44 प्रतिशत नए मामले उक्त राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी से ही थे.

आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8,998, केरल में 2,616 और पंजाब में 1,071 नए मामले सामने आए.

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 1,76,319 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.58 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में गिरावट दर्ज की गई. इस अवधि में महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में उपचाराधीन मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Covid-19 Cases: वहीं, मंत्रालय ने बताया कि 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 1000 से कम उपचाराधीन मामले हैं. अरुणाचल प्रदेश में अभी केवल दो लोगों का ही कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटे में 113 लोगों की वायरस से मौत हुई है. इनमें से 88.5 प्रतिशत लोग छह राज्यों से थे. महाराष्ट्र के सबसे अधिक 60, पंजाब के 15 और केरल के 14 लोग थे.

वहीं, 18 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से मौत को कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इनमें अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दमन एवं दीव, दादरा एवं नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं.

Published - March 5, 2021, 05:06 IST