वैक्सीनेशन के 100 दिन: भारत में अब तक लगी 14.19 करोड़ वैक्सीन, 11.92 करोड़ को मिली पहली डोज

Vaccination: अब तक दिए गए कुल टीकों में से 58.7% टीके महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में हैं.

Vaccination, 100 days of vaccination, Vaccination Update, India coronavirus

Picture: PTI

Picture: PTI

दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 14.9 खुराकें दी जा चुकी हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 25 अप्रैल को अभियान का 100वां दिन पूरा हो गया. सुबह सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 20,44,954 सत्रों के माध्यम से कुल मिलाकार टीकों की 14,19,11,223 खुराकें दी जा चुकी हैं.

इनमें 92,98, 092 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई और 60,08,236 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई. इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 1,19,87,192 कर्मियों को पहली और 63,10,273 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है.

इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,98,72,309 लोगों को पहली और 79,23,295 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है जबकि 45 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के 4,81,08,293 को टीके की पहली खुराक और 24,03,633 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक दिए गए कुल टीकों में से 58.7 प्रतिशत टीके महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में हैं.

पिछले 24 घंटों में टीके की करीब 10 लाख खुराकें दी गई हैं.

टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) के 100वें दिन (25 अप्रैल को) 9,95,288 खुराकें दी गईं. कुल 11,984 सत्रों के जरिए 6,85,944 लाभार्थियों को पहली खुराक और 3,09,344 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

मंत्रालय ने यह भी बताया कि नये मामलों में से 70 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में हैं.

पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3,52,991 मामले सामने आए हैं.

Published - April 26, 2021, 02:42 IST