लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए रलेवे ने तैयार की नीति, महाराष्ट्र सरकार ने किया था अनुरोध

Oxygen Supply: PM ने समीक्षा बैठक में कहा है कि अधिकारी ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों का पूरे देश में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करें.

Oxygen Supply, oxygen, delhi oxygen supply, medical oxygen

Picture: PTI

Picture: PTI

Oxygen Supply: महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद रेलवे ने शुक्रवार को क्रायोजेनिक टैंकरों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (Liquid Medical Oxygen) के परिवहन के लिए एक नीति तैयार की. देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. शुक्रवार देर रात जारी की गई नीति में कहा गया है कि क्रायोजेनिक टैंकरों को पूरे राज्यों के विभिन्न गंतव्यों के लिए ‘रोल ऑन-रोल ऑफ’ (रो-रो) सेवा के रूप में ले जाया जाएगा.

परिपत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव ने क्रायोजेनिक कंटेनरों में चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन के लिए अनुरोध किया था.

महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की डिमांड

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से शुक्रवार को कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें जल्द अपनी कोविड-19 जांच करानी चाहिए तथा अधिकारियों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति (Oxygen Supply) एवं दवा प्रबंधन सुनिश्चित करना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने मुंबई में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बीएमसी आयुक्त आई एस चहल भी शामिल हुए.

ठाकरे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोगों को जल्द अपनी कोविड-19 जांच करानी चाहिए तथा अधिकारियों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं दवा प्रबंधन सुनिश्चित करना चाहिए.

PM ने भी की ऑक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा

Oxygen Supply: ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर देश में इसकी उत्पादन क्षमता के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने हर संयंत्र की क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने का सुझाव दिया.

पीएमओ ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सकीय इस्तेमाल के लिए इस्पात संयंत्रों से होने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति के अधिशेष संग्रह की भी समीक्षा की गई.

प्रधानमंत्री ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि वह ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों का पूरे देश में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करें.

बयान में कहा गया कि ऑक्सीजन टैंकरों का एक से दूसरे राज्यों में आवागमन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें परमिट के पंजीकरण से छूट दी गई है.

प्रधानमंत्री को बताया गया कि राज्यों और ट्रांसपोर्टर्स को टैंकरों के निर्बाध आवागमन के संबंध में आवश्यक सूचना दे दी गई है.

सिलिंडरों में ऑक्सीजन भरने वाले संयंत्रों को भी सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए चौबीसों घंटे काम करने की अनुमति दी गई है. इतना ही नहीं, सरकार ने औद्योगिक इस्तेमाल में आने वाले सिलिंडरों के चिकित्सकीय ऑक्सीजन के लिए इस्तेमाल की अनुमति दी है.

Published - April 17, 2021, 09:38 IST