क्या मुनाफे में आ जाएगी Paytm?

कंपनी के शेयर में लगातार छठे दिन तेजी.

क्या मुनाफे में आ जाएगी Paytm?

लिस्टिंग के बाद भारी गिरावट की वजह से पेटीएम का शेयर लगातार चर्चाओं में रहा है. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

लिस्टिंग के बाद भारी गिरावट की वजह से पेटीएम का शेयर लगातार चर्चाओं में रहा है. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

देश की दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिशंस के कारोबार में अब सुधार आ रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी के वित्तीय नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इस दौरान कंपनी के घाटे में बड़ी कमी आई है. वित्तीय प्रदर्शन से उत्साहित वन97 कम्युनिशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि उनका अगला लक्ष्य कंपनी को मुनाफे में लाना है. कंपनी के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े प्रोडक्ट लॉन्च करने का अच्छे अवसर हैं.

सीमित हुआ घाटा

कंपनी के शेयरधारकों को लिखे पत्र में विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी के संसाधनों का सही तरीके उपयोग और भुगतान व वित्तीय सेवाओं के वितरण कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी के प्रदर्शन में निरंतर सुधार आ रहा है. वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी अपना घाटा 168 करोड़ रुपए तक सीमित करने में सफल रही है जबकि तीसरी तिमाही में यह घाटा 392 करोड़ रुपए था. यही नहीं, इससे एक साल पहले की अवधि में यह घाटा 761 करोड़ रुपए के स्तर पर था. कंपनी का सालाना राजस्व भी सालाना आधार पर करीब 52 फीसद बढ़कर 2335 करोड़ रुपए हो गया जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में यह राशि 1541 रुपए था. कंपनी ने बताया है कि पेटीएम के वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में सकल मर्चेंडाइज मूल्य में लगातार वृद्धि देखी गई जो 3.62 लाख करोड़ रुपए रही. सालाना आधार पर इसमें रिकॉर्ड 40 फीसद का उछाल दर्ज हुआ.

शेयर में जोरदार तेजी

लिस्टिंग के बाद भारी गिरावट की वजह से पेटीएम का शेयर लगातार चर्चाओं में रहा है. यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 2150 रुपए से 438 रुपए तक लुढ़क गया था. लेकिन अब इस स्टॉक लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. सोमवार को कंपनी का शेयर 695 रुपए पर खुला जा इसके दिनभर का निचला स्तर था. ऊंचे में यह शेयर 726.90 रुपए तक गया. पिछले छह दिन में इस शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है.

ब्रोकर्स शेयर पर बुलिश

कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने पेटीएम में खरीदारी की सलाह दी. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने खरीदारी खरीदारी सलाह के साथ इस शेयर का लक्ष्य 1103 रुपए से बढ़ाकर 1144 रुपए कर दिया है. दूसरी ओर जेपी मॉर्गन ने इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा और 950 रुपए का लक्ष्य दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की राय बरकरार रखते हुए 900 रुपए का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज हाउस के लक्ष्य के अनुसार आने वाले दिनों में पेटीएम के शेयर में 40 फीसद तक की और तेजी आ सकती है.

Published - May 8, 2023, 01:33 IST