कौन खरीद रहा बैंकिंग शेयर, FII क्यों रीझे?

अप्रैल में विदेशी निवेशकों की वापसी से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बनता हुआ दिखाई दिया. लेकिन ऐसा नहीं है कि विदेशी निवेशक हर सेक्टर में बराबर निवेश कर रहे हैं. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो शुरुआती 15 दिन में FIIs के कुल निवेश का 50 फीसद निवेश अकेले फाइनेंशियल सेक्टर में देखने को मिला है.

कौन खरीद रहा बैंकिंग शेयर, FII क्यों रीझे?

पिछले महीने भी ऑटो सेक्टर में 2,695 करोड़ रुपए का निवेश आया था. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

पिछले महीने भी ऑटो सेक्टर में 2,695 करोड़ रुपए का निवेश आया था. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

भारतीय शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की नाराजगी अब दूर होती दिखाई दे रही है. अप्रैल महीने में नवंबर 2022 के बाद सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है. विदेशी निवेशकों ने अप्रैल महीने में भारतीय शेयर बाजार में 11,631 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. इसमें शुरुआती 15 दिनों में ही 8,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि मार्च में भी विदेशी निवेशकों ने 7,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की थी लेकिन उसमें ज्यादा हिस्सा अमेरिका की जीक्यूजी (GQG) ग्रुप की ओर से अडानी समूह की कंपनियों में किया गया था. अगर उस निवेश को हटा दें तो मार्च महीने में विदेशी निवेशकों का निवेश नकारात्मक ही रहा है. पिछले दो वित्त वर्ष में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 2,300 करोड़ डॉलर की बिकवाली की है.

FII कहां कर रहे निवेश?

अप्रैल में विदेशी निवेशकों की वापसी से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बनता हुआ दिखाई दिया. लेकिन ऐसा नहीं है कि विदेशी निवेशक हर सेक्टर में बराबर निवेश कर रहे हैं. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो शुरुआती 15 दिन में FIIs के कुल निवेश का 50 फीसद निवेश अकेले फाइनेंशियल सेक्टर में देखने को मिला है. इस सेक्टर में विदेशी निवेशकों ने 4,640 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इसके अलावा FIIs को ऑटो और ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां काफी अच्छी लग रही हैं. इस सेक्टर में विदेशी अपने कुल निवेश का 14% यानी 1,259 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. इस सेक्टर में विदेशी निवेशक लगातार खरीदार बने हुए हैं.

पिछले महीने भी ऑटो सेक्टर में 2,695 करोड़ रुपए का निवेश आया था. इसके अलावा मार्च में आईटी कंपनियों में 6,910 करोड़ की बिकवाली करने वाले FII ने अप्रैल में 1,002 करोड़ रुपए की खरीदारी की. जिन कंपनियों में विदेशी निवेशकों ने सबसे ज्यादा खरीदारी की है उनमें HDFC, HDFC Bank और Tata Motors शामिल हैं. HDFC और HDFC Bank में पिछले 1 महीने में करीब 5% की तेजी देखने को मिली है तो वहीं Tata Motors के शेयर में एक महीने में 14% का उछाल रहा है.

क्या करें निवेशक?

जहां विदेशी निवेशक अपना निवेश बढ़ा रहे हैं, क्या आम खुदरा निवेशकों को निवेश करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए JRK Investment के CEO संतोष कुमार सिंह कहते हैं कि बाजार के लिए FIIs के आंकड़े काफी महत्वपूर्ण होते हैंं. इससे बाजार के ट्रेंड का पता चलता है और शेयर बाजार में ट्रेंड ही आपका बेस्ट फ्रेंड होता है. FII सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग सेक्टर में कर रहे हैं. ऐसे में संतोष सिंह का मानना है कि अभी जिन बैंकिंग शेयरों में निवेश किया जा सकता है उनमें IDFC First Bank, RBL Bank, Bank of Baroda, Canara Bank, Union Bank, IDBI Bank, ICICI Bank और Indusind Bank शामिल हैं. संतोष सिंह का मानना है कि शेयरों में धीरे-धीरे लंबी अवधि के लिए खरीदारी की जा सकती है.

Published - May 1, 2023, 06:17 IST