Essel समूह की कंपनी Dish TV के शेयर ने मंगलवार को 4.5 फीसदी तक का गोता लगाया है. इसकी वजह ये है कि Dish TV के Minority शेयरधारकों ने कंपनी से extraordinary general meeting यानी EGM बुलाने के लिए कहा है. कंपनी ने सोमवार शाम को स्टॉक एक्सचेंजों को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वो इन शेयरधारकों की request का आंकलन कर रही है. Minority शेयरहोल्डर्स का कंपनी में 10.15% हिस्सा है. और इस प्रस्तावित EGM को बोर्ड के पुनर्गठन के लिए बुलाया जा रहा है जिसमें कंपनी के दो लॉन्ग टर्म directors Shankar Aggarwal और Rashmi Aggarwal को हटाना शामिल है. यही नहीं इन Minority शेयरहोल्डर्स ने 3 नए directors, K Badri Narayanan, Satish Kumar Yanmandra and Jeet Sen Gupta की बोर्ड पर नियुक्ति के लिए भी कहा है. दरअसल 24% हिस्से वाले Dish TV के सबसे बड़े शेयरधारक Yes Bank और 4% हिस्से वाली पूर्व chairman Jawahar Lal Goel के नेतृत्व वाली प्रमोटर फैमिली के बीच बोर्ड सीटों को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है. इससे पहले शेयरधारकों ने मार्च में 4 independent directors की बोर्ड पर नियुक्ति को रद्द कर दिया था जो दिसंबर 2022 में बर्ड में शामिल हुए थे. इसके अलावा दिसंबर 2022 में भी शेयरधारकों ने कंपनी की EGM के दौरान FY21 और FY22 के कंसोलिडेटेड नतीजों पर विचार करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
वेदांता-फॉक्सकॉन को मंजूरी जल्द
केंद्र सरकार की ओर से Vedanta-Foxconn की JV कंपनी Vedanta-Foxconn Semiconductors Ltd यानी VFSL को चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जल्द मंजूरी मिल सकती है. ये प्लांट Gujarat के Dholera में स्थापित किया जाएगा जिसपर VFSL 66 हजार करोड़ रुपए तक का निवेश करेगी. केंद्र सरकार के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक VFSL को मंजूरी लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा जिसके बाद बहुत जल्द ये मंजूरियां आ सकती हैं. VFSL ने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए दो कंपनियों US की GlobalFoundries और यूरोप की चिप कंपनी STMicroelectronics या STMicro के साथ शुरुआती करार कर लिए हैं. जिसकी जानकारी IT मंत्रालय को सौंपी जा चुकी है. इन अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने VFSL से इन दोनों में से किसी एक पार्टनर कंपनी के साथ “binding technology transfer agreement” यानी बाध्यकारी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करार जमा करने के लिए कहा है.