Amazon Alexa अब अपने कुछ AI फीचर्स के लिए मासिक सदस्यता शुल्क लेने की योजना बना रही है. AI वाली Alexa हर सवाल का चुटकियों में जवाब देगी. इतना ही नहीं, एलेक्सा अब Google के जेमिनी और ओपनएआई के चैटजीपीटी (ChatGPT) जैसे जेनरेटिव एआई चैटबॉट्स को टक्कर देने के लिए पहले से ज्यादा चटपटी बातें भी करेगी. लेकिन अब इसके लिए ग्राहकों को पैसे देने पड़ेंगे.
अमेजन की हाजिरजवाब एलेक्सा अपनी चटपटी बातों के लिए खूब पसंद की जाती है. यह वॉइस असिस्टेंट आपसे बातें भी करता है, गाने सुनाता है, खबरें सुनाता है और मनचाही जानकारी भी देता है. इसकी सबसे खास बात है इतना सबकुछ आपको फ्री में मिलता है. इसके लिए आप बस एलेक्सा का स्पीकर ऑर्डर कीजिए, घर पर इंस्टॉल कीजिए और बस मनोरंजन चालू लेकिन जल्द ही आपको एलेक्सा के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.
कंपनी जल्द ही AI फीचर्स से लैस एलेक्सा को मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत में एआई की मदद से ज्यादा चटपटी बातें करने वाले एलेक्सा को लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपने इस लॉन्च के साथ Google के जेमिनी और ओपनएआई के चैटजीपीटी जैसे जेनरेटिव एआई चैटबॉट्स के साथ मुकाबला करेगी.
दरअसल गूगल और एप्पल के सिरी से मिलने वाली चुनौतियों को देखते हुए अमेजन ने अपनी एलेक्सा टीम का पुनर्गठन किया है और इसे नए और एडवांस AI क्षमता से जोड़ा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार अब एलेक्सा के लिए आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यह मेम्बरशिप अमेजन प्राइम मैबरशिप का हिस्सा नहीं होगा. एलेक्सा के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है. अमेजन ने इस साल की शुरुआत में अपने वॉयस असिस्टेंट के एआई-इनेबल्ड एडिशन की शुरुआत की घोषणा की थी.
अमेजन ने भले ही पेड सर्विस शुरु करने के संकेत दिए हैं लेकिन इसके कॉम्पटीटर OpenAI ने हाल ही में ChatGPT 4o नाम से एक नए फ्री AI मॉडल की घोषणा की है जो आम इंसान जैसा रिस्पॉन्स देता है. यह रियल टाइम में बातचीत का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद भी कर सकता है. ये न सिर्फ बिना रुकावट बातचीत करता है बल्कि चुटकुले सुनाने और म्यूजिक बनाने जैसे काम भी करता है. जबकि एलेक्सा का मौजूदा एडिशन अभी तक वॉइस कमांड वाले टास्क जैसे टाइमर सेट करना, म्यूजिक प्ले करना आदि करता है. माना जा रहा है कि एआई एनेबल एलेक्सा पहले से ज्यादा स्मार्ट होगी और ज्यादा इंटरेक्टिव तरीके से आपको रिस्पॉन्स देगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।