National Company Law Tribunal यानी NCLT ने नकदी की कमी से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया है. दरअसल सोमवार 8 मई को NCLT में SpiceJet के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू किए जाने की अर्जी पर सुनवाई हुई थी. ये अर्जी लीज पर एयरक्राफ्ट देने वाली कंपनी Aircastle ने दी थी. Aircastle ने NCLT से कहा है कि SpiceJet ने उसका पेमेंट डिफॉल्ट किया है. हालांकि SpiceJet ने जवाब में कहा कि कंपनी ने Aircastle से कोई भी विमान लीज पर नहीं लिया है और इस अर्जी से कारोबार पर किसी तरह का कोई असर नहीं होगा. अब इस मामले में NCLT में 17 मई को सुनवाई होगी.
अपार इन्डस्ट्री का शेयर लुढ़का
Apar industries के शेयर ने मंगलवार, 9 मई को 18 फीसदी का बड़ा गोता लगाया. दरअसल इस गिरावट के पीछे वजह है मुनाफावसूली जोकि चौथी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में आई जबरदस्त तेजी के बाद हावी हुई है. शेयर में आई तेजी की बात करें तो 6 महीने में ये शेयर करीब 90 फीसदी और एक साल में 318 फीसदी यानी 4 गुना से ज्यादा की मजबूती दर्ज कर चुका है. सोमवार, 8 मई को आए बेहद दमदार रहे थे.चौथी तिमाही में मुनाफा 82.6 करोड़ रुपए से 194 फीसद बढ़कर 242.7 करोड़ रुपए पर रहा है. इस दौरान आय 3003.9 करोड़ रुपए से 35.4 फीसद बढ़कर 4056.5 करोड़ रुपए पर रही है. Apar Industries conductor बनाने दुनिया की सबसे बड़ी और ट्रांसफोर्मर ऑयल बनाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. यही नहीं ये रिन्यूएवल केबल्स भी बनाती है और दुनिया की सबसे बड़ी मैन्यूफेक्चरर है. तीनों सेगमेंट्स में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ के साथ-साथ केबल और कंडक्टर कारोबार में अच्छी ग्रोथ के चलते नतीजों में इतनी मजबूती देखने को मिली है.मार्च 2023 के अंत तक कंडक्टर सेगमेंट में कंपनी की ऑर्डर बुक 5124 करोड़ रुपए की है. और मजबूत नतीजों के दम पर सोमवार को शेयर ने BSE पर 3296.4 रुपए का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर भी छुआ था. मंगलवार को 15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.