सड़क कारोबार से क्यों पीछे हटे अदानी?

मैक्वॉयरी से 3110 करोड़ रुपए की सड़क संपत्तियों को खरीदने से पीछे हट गई अदानी समूह की कंपनी.

अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड यानी ARTL ने ऑस्ट्रेलिया की निवेशक कंपनी मैक्वॉयरी से 3110 करोड़ रुपए की सड़क संपत्तियों को खरीदने के करार से पीछे हट गई है. अदानी रोड और मैक्वॉयरी के बीच गुजरात में गुजरात रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी यानी GRICL को खरीदने लिए अगस्त 2022 में करार हुआ था. GRICL में मैक्वॉयरी तथा स्वर्णा टोलवे प्राइवेट लिमिटेड यानी STPL की 56.8 फीसद हिस्सेदारी है, इसके अलावा 26.8 फीसद हिस्सेदारी IL&FS की है और बाकी हिस्सेदारी गुजरात सरकार की है. लेकिन पिछले साल हुए करार के बावजूद अब ARTL इस सौदे से पीछे हट गई है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों पर संकट बढ़ा है और उनके ऊपर कर्ज लौटाने तथा पहले से चल रहे कारोबार को बचाए रखने की चुनौती है. इस चुनौती की वजह से अदानी ग्रुप नए प्रोजेक्ट्स में निवेश से परहेज कर रहा है. शायद यही वजह है कि अदानी ग्रुप की कंपनी ARTL ने मैक्वॉयरी के साथ हुए करार से पीछे हटने का फैसला किया है. गुरुवार को अदानी ग्रुप की तरफ से शेयर बाजार को इस फैसले के बारे में जानकारी दी गई है.

अदानी एंटरप्राइजेज ASM के दायरे से बाहर
इस बीच अदानी ग्रुप को लेकर एक और खबर है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज को अतिरिक्त निगरानी वाली लिस्ट यानी ASM से बाहर कर दिया है. 24 मई को अदानी एंटरप्राइस को ASM के दायरे में रखा गया था. इस सूची में उन कंपनियों को रखा जाता है जिनके शेयर में भारी उतार चढ़ाव की आशंका रहती है. कंपनी जब एक्सचेंज की ASM लिस्ट में शामिल होती है तो उसके शेयरों में ट्रेडिंग के लिए ज्यादा मार्जिन चुकाना पड़ता है.

Published - June 3, 2023, 09:50 IST