Future Retail को खरीदने के लिए किसने लगाई बोली?

केवल एक कंपनी ने Future Retail को खरीदने के लिए फइनल बोली लगाई है.

Future Retail को खरीदने के लिए किसने लगाई बोली?

Future Retail के लिए खराब खबरों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को खुली बोलियों के मुताबिक केवल एक कंपनी ने Future Retail को खरीदने के लिए फइनल बोली लगाई है.  NBCC के पूर्व चेयरमैन Anoop Kumar Mittal की ओर से स्थापित Space Mantra एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने Future Retail के टेकओवर के लिए 550 करोड़ रुपए की बोली जमा की है. हालांकि Space Mantra का ऑफर इस कंपनी के कुल बकाय का केवल 3 फीसदी हिस्सा है. क्योंकि Future Retail पर बैंकों और कर्जदाताओं का कुल 19,200 करोड़ रुपए का बकाया है. सबसे दिसचस्प बात ये है कि Space Mantra के ऑफर में एक शर्त भी है.और शर्त ये है कि लेंडर्स का भुगतान कंपनी के एसेट्स की बिक्री पूरी होने के बाद होगा. अगर एसेट्स की बिक्री नहीं हो पाती है तो Space Mantra के पास इन एसेट्स को लेंडर्स को वापस लौटाने का भी अधिकार होगा. इसके अलावा लेंडर्स को Future Retail के कारोबार को टुकड़ों में खरीदने के लिए 5 और बोलियां भी मिली हैं जिसके बारे में हमने आपको CC के एपिसोड नंबर 17 यानी बुधवार के दिन जानकारी दी भी थी.

किस ब्रांड को भारत में वापस लाने की तैयारी में Reliance Retail?

दुनिया के टॉप फैशन ब्रांड्स में से एक Shein की भारत में दोबारा एंट्री करने की योजना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की कंपनी Shein के फैशन प्रोडक्ट्स फिर से भारत में बिकना शुरू हो सकते हैं.रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल कारोबार से जुड़ी सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल अपने ऑफलाइन स्टोर्स पर Shein के प्रोडक्ट बेचने के लिए कंपनी के साथ बात कर रही है. दोनों कंपनियां बहुत जल्द पार्टनरशिप की घोषणा कर सकती हैं. 2020 तक Shein भारत में अपनी मोबाईल ऐप के जरिए अपने प्रोडक्ट्स बेच रही थी. लेकिन Ladakh के गलवान क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए तनाव की वजह से. भारत ने चीन के कई मोबाईल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. और उन ऐप्स में Shein का मोबाइल ऐप भी शामिल था.

Published - May 20, 2023, 09:19 IST