WhatsApp ने बंद किए 74 लाख नंबर, लगातार आ रही थी शिकायत

14767 यूजर्स ने कई नंबरों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने इन खातों को बंद किया

WhatsApp ने बंद किए 74 लाख नंबर, लगातार आ रही थी शिकायत

फोटो साभार: News9

फोटो साभार: News9

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने IT नियमों के तहत अगस्त में 74 लाख खातों या मोबाइल नंबरों पर रोक लगाई है. WhatsApp की भारत पर जारी ताजा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. WhatsApp ने सोमवार को कहा कि इनमें से 35 लाख खातों पर उसने खुद पहल करते हुए प्रतिबंध लगाया है. इन खातों पर उपयोगकर्ता की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले ही इन्हें बंद कर दिया गया.

WhatsApp की ‘प्रयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट’ में लोगों की ओर से मिली शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का ब्योरा दिया गया है. WhatsApp का कहना था कि 14767 यूजर्स ने कई नंबरों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने इन खातों को बंद किया है.

कंपनी ने कहा, ‘‘1 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान कुल 7,42,0,748 व्हाट्सऐप खातों पर रोक लगाई गई. इनमें से 3,50,6,905 खातों पर रोक प्रयोगकर्ताओं की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले लगाई गई.’’

भारत में WhatsApp के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय खाते की पहचान +91 फोन नंबर से होती है. इस बीच WhatsApp की तरफ से लॉन्च किया गया चैनल फीचर भारत में तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है. कई प्रतिष्ठित संस्थान और व्यक्ति इसपर अपने चैनल स्थापित कर रहे हैं. अभिनेत्री कैटरीना कैफ का चैनल इस प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय है जिसके 17 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं.

Published - October 2, 2023, 02:43 IST