1. संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट ने ऑपरेशन शुरू करने के लिए बैंकों से अतीरिक्त 400-600 करोड़ रुपए की मांग की है. गो फर्स्ट ने बुधवार को क्रेडिटर्स की कमिटी यानी CoC को अपना यह प्रस्ताव सौंपा है. और शुक्रवार तक बैंक गो फर्स्ट के इस प्रस्ताव पर फैसला लेंगे. कंपनी जुलाई से अपनी उड़ानों का संचालन शुरू करने की योजना बना रही है.कंपनी की 22 विमानों के जरिए रोजाना 78 उड़ानें शुरू करने की योजना है.हालांकि नियामक मंजूरियों समेत उड़ानें दोबारा शुरु करना कई सारे factors पर निर्भर करेगा.आपको बता दें कि 2 मई को कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित किया था और 3 मई से गो फर्स्ट की उड़ानों पर रोक लगी हुई है.और अब उड़ानों को 25 मई तक रद्द कर दिया गया है
2. अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता. तमिलनाडु में अपने कॉपर प्लांट को बेचने की कोशिश कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लांट को बेचने की डील के लिए 4,500 करोड़ रुपए का वैल्युएशन हो सकता है. कंपनी ने जून 2022 में इस कॉपर स्मैलटर प्लांट के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट यानी EoI मांगे थे, लेकिन उसे पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं मिला था क्योंकि यह प्लांट पिछले 5 साल से बंद पड़ा है. और अब तमिलनाडु के इस प्लांट को बेचने की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है. कंपनी ने संभावित बिडर्स की तलाश के लिए बैंकर्स से संपर्क किया है. वेदांता ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 12 जून को प्लांट को “दोबारा शुरू करने की गतिविधियों” के लिए EoI मांगे थे. तमिलनाडु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आदेश के बाद प्लांट को बंद किया गया था. इस फैसले के खिलाफ वेदांता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अगस्त में आखिरी फैसला आने की उम्मीद है.
3. कर्ज में डूबी सूरत की टेक्सटाइल कंपनी Sumeet Industries को खरीदने के लिए 5 कंपनियां आगे आई हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की Bhola Ram Papers & Power, महाराष्ट्र की Bhilosa Industries और Bhumi Tex Industries के अलावा गुजरात की Geelon Industries और Eagle Group शामिल हैं.गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries और कोलकाता के Chatterjee Group की MCPI ने भी Sumeet Industries में दिलचस्पी दिखाई थी. हालांकि बाद में दोनों ही कंपनियों ने बोलियां नहीं लगाई हैं.
कॉर्पोरेट जगत की अन्य ख़बरों के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें ‘कॉर्पोरेट सेंट्रल’ का ये एपिसोड