पेटीएम और जोमैटो के शेयर में क्या है तेजी का राज?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी खबरों के विश्लेषण के लिए देखिए हमारा खास शो कॉर्पोरेट सेंट्रल.

पेटीएम और जोमैटो के शेयर में क्या है तेजी का राज?

संकट में फंसी एयरलाइन Go First से जुड़ी आज 2 खबरें हैं. पहली खबर ये है कि DGCA ने गो-फर्स्‍ट के IRP को एयरलाइन के रिवाइवल प्‍लान पर पहले कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) से मंजूरी लेने को कहा है. CoC की मंजूरी के बाद ही गो-फर्स्‍ट अपना परिचालन फ‍िर शुरू कर सकेगी. उधर लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery ने गो-फर्स्‍ट के खिलाफ NCLT में मामला दर्ज कराया है.

एडुटेक कंपनी Byju’s से जुड़ी दो बड़ी खबरें हैं. खर्च घटाने के लिए Byju’s अपने 1000 और कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इससे पहले भी कंपनी 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है. इस बार छंटनी ऑन-ग्राउंड सेल्‍स टीम में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों की होगी. दूसरी ओर Byju’s को कर्ज देने वाले लेंडर्स ने मुकदमे बाजी को बेकार का कदम बताया है. लेंडर्स का कहना है कि मुकदमे की आड़ में बायजू अपनी देनदारी से बचने की कोशिश कर रही है. मुकदमा करने से बायजू और लेंडर्स के बीच तनाव और ज्‍यादा बढ़ गया है.

Canada Pension Plan Investment Board यानि CPPIB ने Kotak Mahindra Bank में 754 मिलियन डॉलर मूल्य के 1.66 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री का ऐलान किया है. कनाडा पेंशन फंड ने 1,792 रुपये से 1,886 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बैंक के 3.3 करोड़ शेयर को बेचने का फैसला किया है. 31 मार्च 2023 तक कनाडा पेंशन प्लान इन्वेसटमेंट बोर्ड के पास कोटक महिंद्रा बैंक में 4.3 फीसदी हिस्सेदारी थी. कोटक महिंद्रा बैंक की ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक बैंक में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 36.7 फीसदी है. इसके अलावा बैंक में LIC की करीब 6.21 फीसदी, म्यूचुअल फंड्स की 10.99 फीसदी हिस्सेदारी है. चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का standalone net profit 26 फीसदी बढ़कर 3,495 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 2,767 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4,521 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,103 करोड़ रुपये हो गई.

दो दिन की बैठक के बाद Reliance Capital के कर्जदाताओं के द्वारा हिंदुजा समूह के रिजोल्यूशन प्लान पर अगले हफ्ते तक मतदान की संभावना है. हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक रिजोल्यूशन प्लान पेश किया था, जिसे बुधवार को कर्जदाताओं के सामने लाया गया था. बता दें कि लेंडर्स को कर्ज समाधान प्रक्रिया से कुल 10,090 करोड़ रुपए की रिकवरी की उम्मीद है.जोकि 12,500-13,000 करोड़ रुपए की liquidation value से कम है.26 अप्रैल को हुए निलामी के दूसरे राउंड में हिंदुजा ग्रुप ने Reliance Cap के लिए 9,650 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी जिसे बाद में 10 करोड़ रुपए बढ़ा दिया गया था.

Punjab National Bank ने कर्मचारी स्टॉक खरीद योजना यानि ESPS के तहत 15 करोड़ शेयरों की बिक्री करके पूंजी जुटाने का प्रस्ताव दिया है. शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक PNB ने 2 रुपये के अंकित मूल्य के 15 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करने और आवंटित करने का प्रस्ताव दिया है.बैंक की सालाना आम बैठक 30 जून को होगी. बैंक बोर्ड के द्वारा सुझाए गए नियमों और शर्तों के आधार पर पूंजी जुटाएगी.ताकि सरकार की हिस्सेदारी 52 फीसदी से कम ना हो.31 मार्च 2023 तक बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 73.15 फीसदी थी. 2018 में बैंक ने कर्मचारी स्टॉक खरीद योजना के तहत अपने कर्मचारियों से 500 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस योजना के तहत बैंक ने अपने कर्मचारियों को 53.95 रुपये प्रति शेयर की रियायती कीमत पर 10 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए थे.

Bain Capital Private Equity ने एग्रीकल्चर और स्पेशियालिटी केमिकल्स कंपनी Porus Labs का अधिग्रहण किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील की वैल्यू 2,400 करोड़ रुपये आंकी गई है. Porus Labs की स्थापना हैदराबाद में 1994 में हुई थी. Porus Labs पॉलिमर, इलेक्ट्रॉनिक केमिकल्स और एग्रो केमिकल्स जैसे सेक्टर में सक्रिय है. Bain Capital Private Equity में पार्टनर ऋृषि मंदावत का कहना है कि कंपनी Porus Labs की विशेषज्ञता और मजबूत बाजार की स्थिति का फायदा उठाते हुए स्पेशियालिटी केमिकल्स कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में एक मंच बनाने को लेकर उत्साहित हैं. वहीं Porus Labs के CEO श्रीनिवासन नमाला ने कहा है कि इस समझौते के जरिए कंपनी को Bain Capital के वैश्विक नेटवर्क का फायदा मिलेगा.

देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही National High Speed Rail Corporation Limited यानि NHSRCL ने Afcons Infrastructure के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया है. इस करार के तहत Afcons Infrastructure 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण करेगी. इस टेंडर में समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण भी शामिल है और इस सुरंग का निर्माण महाराष्ट्र में किया जाएगा. Afcons को मिला यह टेंडर करीब 6,397 करोड़ रुपये का है. National High Speed Rail Corporation Limited की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस टेंडर के लिए तकनीकी बोलियां फरवरी में खोली गई थीं और वित्तीय बोलियां अप्रैल 2023 के दौरान खोली गई थीं. NHSRCL के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के सबसे चुनौतीपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट्स में से एक है. आपको बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी को महज करीब 2 घंटे में पूरी कर लेगी.

MARKET NEWS

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में Indian Energy Exchange यानि IEX के शेयर ने 52 हफ्ते के निचले स्तर 116 रुपये को छुआ. शुरुआती कारोबार में शेयर में 15 फीसदी का निचला सर्किट लग गया था. कंपनी के शेयर में आई गिरावट की वजह 2 जून 2023 को जारी एक सर्कुलर को माना जा रहा है. सर्कुलर के तहत बिजली मंत्रालय ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) से अलग-अलग बिजली एक्‍सचेंज को एक साथ जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. इस कदम का मकसद सभी एक्‍सचेंजों पर बिजली की कीमतों में समानता लाना है. इस कदम से एक्‍सचेंज को रियल टाइम ट्रेडिंग में मार्केट शेयर हासिल करने में भी मदद मिलेगी. जानकारों के मुताबिक सुपर एक्सचेंज बनाया जाएगा और नया एक्सचेंज आने पर IEX को नुकसान होगा.बीते दो कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में करीब 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 29 मार्च 2023 के निचले स्तर 125.75 रुपये से नीचे फिसल गया है. .पावर ट्रेडिंग में भारी वॉल्यूम के साथ IEX मार्केट लीडर है. मई के दौरान IEX कुल ट्रेड वॉल्यूम सालाना आधार 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,251 मिलियन यूनिट रहा है.

Paytm का शेयर 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है.आज के कारोबार में शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 814 रुपये के करीब बंद हुआ.दरअसल. गुरूवार को शेयर कंसोलिडेशन फेज से बाहर आ गया था.डेली चार्ट पर शेयर में भारी वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडिलस्टिक पैटर्न बना है.आपको बता दें कि BofA Securities ने कंपनी पर अपनी रेटिंग अपग्रेड करके Buy करते हुए लक्ष्य को बढ़ाकर 885 रुपए कर दिया है. BofA ने रिपोर्ट में कहा कि आने वाले दिनों में कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा..मई के महीने में Paytm के सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों की संख्या 4 लाख बढ़ गई है. मौजूदा समय में कंपनी को कुल 75 लाख ग्राहकों से सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे मिल रहे हैं. अप्रैल और मई के दौरान कंपनी ने 85 लाख रुपये के लोन बांटे हैं.

फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato का शेयर लंबे समय के बाद अपने इश्यू प्राइस के ऊपर पहुंच गया है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 77 रुपये के स्तर पर कारोबार होते हुए देखा गया.IPO के समय शेयर का इश्यू प्राइस 76 रुपये तय किया गया था. फिलहाल कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है. Zomato के शेयर ने बीते एक हफ्ते में निवेशकों को 11.6 फीसदी का रिटर्न दिया है. लगातार 6 सत्र में कंपनी के शेयर में मजबूती देखने को मिली है. इस दौरान मार्केट कैप में 6,760 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार तक Zomato की मार्केट वैल्यू 65,030 करोड़ रुपये थी. 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में Zomato का शेयर 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था, जो कि इश्यू प्राइस से 51.3 फीसदी प्रीमियम था. लिस्टिंग के दिन शेयर 65.6 फीसदी के उछाल के साथ 125.85 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि मौजूदा भाव 25 नवंबर 2021 की 159.75 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई से 52.5 फीसदी नीचे है. चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 360 करोड़ रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये रह गया था.मार्च तिमाही के नतीजों के बाद से कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

शुक्रवार को BSE पर Hindustan Aeronautics Limited यानि HAL का शेयर करीब 6 फीसदी की मजबूती के साथ 3,743 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में शेयर ने 3,784.40 रुपये की नई ऊंचाई को भी छू लिया.HAL ने कहा है कि stock split पर विचार किया जा रहा है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है.कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 27 जून को बैठक होगी जिसमें प्रत्येक 10 रुपये के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों के stock split के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. मार्च 2020 के निचले स्तर से कंपनी का शेयर 700 फीसदी बढ़ चुका है. वहीं पिछले एक महीने में शेयर में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

शुक्रवार को वायदा बाजार में Manappuram Finance और Indiabulls Housing Finance Company के शेयर में ट्रेडिंग पर रोक लगी है.वहीं तीन सत्र में F&O ban की लिस्ट में रहने के बाद India Cements बाहर निकल गया है.ओपन इंट्रेस्ट 95 फीसदी से ऊपर होने पर वायदा में ट्रेडिंग पर रोक लगाई जाती है और ओपन इंट्रेस्ट 80 फीसदी से नीचे होने पर रोक हट जाती है.हालांकि कैश मार्केट में शेयर में कारोबार किया जा सकता है.

Aether Industries के शेयर में इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. दरअसल, Aether Industries ने Saudi Aramco Technologies के साथ करार किया है. यह करार sustainable Converge polyols technology को commercialize करने के लिए किया गया है.

मई के महीने में IRB Infra और उसकी InvIT IRB Infrastructure Trust के टोल कलेक्शन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान टोल से आय 343 करोड़ रुपये से बढ़कर 411 करोड़ रुपये रही थी. IRB MP Expressway से कंपनी को सबसे ज्यादा 148.99 करोड़ रुपये की टोल आय हुई है. इस खबर की वजह से शुरुआती कारोबार में शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.

Published - June 10, 2023, 09:52 IST