Go First को लेकर बैंकों की क्या है तैयारी?

बीते 24 घंटे में कर्ज में फंसी वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी Go First से जुड़े कई बड़े अपडेट आए हैं.

Go First को लेकर बैंकों की क्या है तैयारी?

बीते 24 घंटे में कर्ज में फंसी वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी Go First से जुड़े कई बड़े अपडेट आए हैं. पहला ये कि NCLT की ओर से नियुक्त IRP ने Go First के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी की ओर से दिवालिया की अर्जी अपनी तरह का पहला मामला है.. यहां कंपनी को कोई लेनदार नहीं लाया बल्कि कंपनी ने खुद कर्ज की री-स्ट्रक्चरिंग के लिए NCLT का दरवाजा खटखटाया है.साथ ही IRP ने ये भी कहा कि कामकाज दोबार शुरू करने के लिए कंपनी को पूंजी जुटाने की जरूरत होगी. दूसरा अपडेट ये है कि विमान लीज पर देने वाली कंपनी SMBC एविएशन के बाद गुरुवार को दो और कंपनियों GY एविएशन और SFV एयरक्राफ्ट होल्डिंग ने भी NCLT के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत यानी NCLAT में अपील की है. वजह वहीं कि मॉरोटोरियम लगने के बाद कंपनियां विमान वापस नहीं ले सकतीं. इसके अलावा तीसरा अपडेट ये है कि बैंक मौजूदा तिमाही में गो फर्स्ट के खातों को NPA यानी non performing asset घोषित कर सकते हैं.30 अप्रैल 2023 गो फर्स्ट का खाता स्टैंडर्ड था पर जून में खत्म तिमाही के आधार पर इसे NPA घोषित किया जा सकता है

खुद को दिवालिया घोषित नहीं करेगी SpiceJet

नकदी की कमी से जूझ रही low cost airline SpiceJet के MD Ajay Singh ने साफ किया है कि बिजनेंस पार्टनर्स को शांत करने के लिए फिलहाल कंपनी की खुद को दिवालिया घोषित करने की कोई योजना नहीं है. हालांकि कंपनी के लेसर्स यानी निवान लीज पर देने वाली कंपनियां SpiceJet पर बकाया रकम चुकाने का दबाव बना रही हैं.इन कंपनियों को डर है कि कभी SpiceJet भी Go First का रास्ता न अपना ले. दरअसल सोमवार 8 मई को NCLT में SpiceJet के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू किए जाने की अर्जी पर सुनवाई हुई थी. जिसके बाद NCLT ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया था..ये अर्जी लीज पर एयरक्राफ्ट देने वाली कंपनी Aircastle ने दी थी . Aircastle ने NCLT से कहा है कि SpiceJet ने उसका पेमेंट डिफॉल्‍ट किया है. हालांकि SpiceJet ने जवाब में कहा कि कंपनी ने Aircastle से कोई भी विमान लीज पर नहीं ले रखा है. और इस अर्जी से कारोबार पर किसी तरह का कोई असर नहीं होगा. अब इस मामले में NCLT में 17 मई को सुनवाई होगी.

Published - May 13, 2023, 09:02 IST