FY24 यानी मौजूदा वित्त वर्ष के लिए metal and mining company Vedanta के बोर्ड ने 18. 5/शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. इस डिविडेंड के लिए 30 मई रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी जिन शेयरधारकों के खाते में 30 मई तक शेयर होंगे. वो इस डिविडेंड पाने के योग्य होंगे. सोमवार शाम यानी बाजार बंद होने के बाद हुई डिविडेंड की घोषणा पर कुल 6,877 करोड़ रुपए का खर्च होगा. बीते वित्त वर्ष यानी FY23 में कंपनी ने कुल 101. 50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी. FY23 के अंत तक कंपनी के पास कुल ~20,922 करोड़ रुपए की नकदी थी. ब्रोकरेज हाउस Systematix Institutional Equities के मुताबिक Vedanta के FY23 के डिविडेंड भुगतान से पैरेंट कंपनी Vedanta Resources Limited यानी VRL को अपना कर्ज कम करने में मदद मिली है. यही नहीं FY24 और FY25 यानी मौजूदा और अगले वित्त वर्ष में भी कंपनी का डिविडेंड भुगतान ~60-80 के ऊंचे स्तर पर रहने का अनुमान है. इस तरह Vedanta के शेयर की 22-29 फीसदी की डिविडेंड यील्ड रह सकती है.
दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया ने अपने 2 लाख 38 हजार non-executive workers यानी गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ वेतन संशोधन(wage revision) समझौता किया है. इस समझौते या करार के तहत कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा emoluments यानी परिलब्धियों पर 19 फीसदी minimum guaranteed benefit यानी न्यूनतम गारंटी लाभ भी दिया जाएगा. कोयला उद्योग के लिए संयुक्त समिति ने पांच सालों के लिए राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता को मंजूरी दी है.