Welspun बायबैक करेगी, शेयर में आया 20% का उछाल

वेलस्पन के शेयर में यह पिछले एक साल में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है. दरअसल वीकेंड के दौरान कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे और नतीजों के साथ कंपनी ने बायबैक की भी घोषणा की जो बाजार को काफी पसंद आई है.

Welspun बायबैक करेगी, शेयर में आया 20% का उछाल

देश में टेक्सटाइल क्षेत्र की अंग्रणी कपनी Welspun India के शेयर में मंगलवार को 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर में यह पिछले एक साल में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है. दरअसल वीकेंड के दौरान कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे और नतीजों के साथ कंपनी ने बायबैक की भी घोषणा की जो बाजार को काफी पसंद आई है.

क्या है रिकॉर्ड डेट?

विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार कर रही कंपनी ने 120 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1.62 करोड़ शेयर बायबैक करने की घोषणा की है जो कि शुक्रवार की 87.64 रुपए की क्लोजिग से 36.7 फीसदी के प्रीमियम पर है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये बायबैक टेंडर रूट के जरिए होगा. यानी खुले बाजार से नहीं होगा. यही कारण है कि बायबैक की घोषणा के बाद मंगलवार को शेयर ने 105 रुपए का 52 वीक हाई भी touch किया. इस बायबैक पर कंपनी कुल 195 करोड़ रुपए खर्च करेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 10 मई तय की गई है.

कितनी बढ़ी कंपनी की आय?

चौथी तिमाही में कंपनी की आय 15 फीसदी बढ़कर 2,154 करोड़ रुपए पर रही. वहीं कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 44 फीसदी और कामकाजी मार्जिन 300 basis points बढ़े हैं. कामकाजी मार्जिन 10 फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी पर रहे हैं. पिछले दो तिमाही में यह आंकड़ा सबसे अधिक है. वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक कंपनी के पास 593 करोड़ रुपए की नकदी थी.

कंपनी ने रखा डेट फ्री होने का लक्ष्य

कंपनी ने वित्त वर्ष 20224-25 के अंत तक नेट डेट फ्री होने का लक्ष्य है. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में वेलस्पन इंडिया लि. का 88.20 से 105 रुपए के दायरे में रहा. कारोबार के अंत में यह 15 फीसद से अधिक की मजबूती के साथ 1.01.05 रुपए पर बंद हुआ जो अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 105 रुपए के करीब है.

Published - May 2, 2023, 05:47 IST