वॉरेन बफे को भारतीय बाजार में दिखे "अनदेखे" अवसर, बड़े निवेश की तैयारी में बर्कशायर हैथवे

93 वर्षीय बफे ने कहा कि बर्कशायर की दुनिया भर में बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है.

वॉरेन बफे को भारतीय बाजार में दिखे अनदेखे अवसर, बड़े निवेश की तैयारी में बर्कशायर हैथवे

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

अरबपति निवेशक वॉरेन बफे ने कहा कि भारतीय बाजार में “अनदेखे” अवसर है. उन्होंने कहा कि इन अवसरों को उनकी ग्रुप होल्डिंग कंपनी, बर्कशायर हैथवे भविष्य में तलाशना चाहेगी. बफे ने बर्कशायर की वार्षिक बैठक में यह टिप्पणी की है. दरअसल भारतीय इक्विटी में निवेश करने वाले अमेरिका स्थित हेज फंड, डोरडाशी एडवाइजर्स के राजीव अग्रवाल ने उनसे भारत में बर्कशायर की खोज की संभावना के बारे में सवाल पूछा था. इसपर उन्होंने कहा भारत जैसे देशों में ढेर सारे अवसर होने की बात कही है.

हैथवे को कितना फायदा

93 वर्षीय बफे ने कहा कि बर्कशायर की दुनिया भर में बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है. उन्होंने कहा कि उनका जापानी अनुभव काफी आकर्षक रहा है. उन्होंने भारत के बारे में कहा कि कोई अज्ञात अवसर हो सकता है. बफे ने आगे कहा कि सवाल यह है कि क्या बर्कशायर को उन अनदेखे अवसरों को पीछा करने में किसी तरह का फायदा है या नहीं.

एप्पल में हिस्सेदारी पर जबाव

बफे ने हाल ही में बर्कशायर हैथवे के निवेश से जुड़े कई फैसलों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इसमें एप्पल में हिस्सेदारी कम करना अहम मुद्दों में से एक था. बफे ने साफ किया कि इसका स्टॉक पर लम्बी अवधि में नजरिया से कोई लेना-देना नहीं है. हालिया मंदी के बावजूद ऐप्पल शायद उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग्स में से एक बनी रहेगी.

बढ़ सकते हैं AI स्कैम्स

उन्होंने शेयरहोल्डर्स से यह भी कहा कि वाइस चेयरमैन ग्रेग एबेल और अजीत जैन ने उनके जाने के बाद बर्कशायर का नेतृत्व करने के लिए खुद को सही व्यक्ति साबित कर दिया है. बफे ने अपनी सालाना बैठक में शेयरहोल्डर्स को भी आगाह किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्कैम भविष्य में तेजी से बढ़ सकते हैं.

बफे ने कि उन्हें हाल ही में एआई के नकारात्मक पक्ष का सामना करना पड़ा है. दरअसल किसी ने बफे का एक नकली वीडियो बनाया था और यह बिलकुल उसके जैसा ही दिखता और सुनाई देता था.

Published - May 6, 2024, 01:38 IST