बढ़ गई Go First के उड़ने की उम्मीद

क्या एयरलाइन की उड़ान के लिए यह पैसा पर्याप्त होगा और क्या नियामक से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है या नहीं?

बढ़ गई Go First  के उड़ने की उम्मीद
1. कर्ज के संकट में फंसी Wadia group की airline कंपनी Go First के फिर से उड़ान भरने की उम्मीद बढ़ गई है. दरअसल दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन को कर्ज देने वाले बैंकों के समूह यानी CoC ने अंतरिम राहत के रूप में 425 करोड़ रुपए की पूंजी देने की मंजूरी दे दी है.हालांकि CoC की ओर से ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि 425 करोड़ रुपए की अंतरिम राहत के लिए बैंकों के बोर्ड और नियामक यानी DGCA से मंजूरी लेनी होगी.बैंकों के समूह ने सैद्धांतिक रूप से कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है पर अभी बैंकों के बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी है.Go First के CoC में Central Bank of India, Bank of Baroda, Deutsche Bank, and IDBI Bank जैसे बैंक शामिल हैं.इसके अलावा Go First ने अपनी उड़ानों को 28 जून तक रद्द कर दिया है.ये 10वीं बार है जब कंपनी ने अपनी उड़ानों को रद्द किया है.अब देखने वाली बात ये है कि क्या एयरलाइन की उड़ान के लिए यह पैसा पर्याप्त होगा और क्या नियामक से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है या नहीं?
2. Adani Group को लेकर सोमवार को दो अपडेट आए हैं.पहला ये कि Adani Group की अगले 2-3 साल में ~90,000 करोड़ रुपए के EBITDA यानी कामकाजी मुनाफे पर नजर है.इस ग्रुप की अपने PBT यानी टैक्स से पहले मुनाफे में सालाना 20 फीसदी ग्रोथ के जरिए कामकाजी मुनाफे को बढ़ाने की योजना .और ये हो पाएगा airports, energy, cement, renewables, transportation, logistics, power और transmissio समेत सभी कारोबारों में मजबूत ग्रोथ से मिलने वाले सपोर्ट की बदौलत.आपको बता दें कि कोर इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार से ग्रुप के कुल कामकाजी मुनाफे का करीब 83% हिस्सा आता है जिसमें energy, transport, logistics के अलावा Adani Enterprise के infrastructure ventures शामिल हैं.दूसरा अपडेट ये है कि ग्रुप के data centre business से जुड़ी JV कंपनी AdaniConneX ने विदेशी बैंकों समेत बैंकों के कंसोर्टियम से $21.3 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है.construction financing के रूप में उठाई गई इस रकम का इस्तेमाल इस कंपनी के Noida और Chennai में आने वाले डेटा सेंटर्स को बनाने पर किया जाएगा.
https://youtu.be/L_6OcFe5xm8
Published - June 27, 2023, 07:37 IST