Vistara Crisis: विस्तारा एयरलाइन की क्राइसिस का असर अब हवाई यात्रियों पर भी पड़ने लगा है. विस्तारा (Vistara Airlines) इस समय अपनी कुल क्षमता का 10 फीसद फ्लाइट्स ही रोजाना ऑपरेट कर पा रही है. ऐसे में, कई रूटों पर यात्रियों को लगभग 25 फीसद तक ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. दिल्ली से गोवा, जम्मू और श्रीनगर जैसे रूट्स पर किराया बढ़ रहा है. विस्तार एयरलाइन कमाई के इस सीजन में पायलट्स और क्रू मेंबर्स की कमी से जूझ रहा है. हालांकि हाल ही में, कंपनी के सीईओ ने कहा था कि जल्दी ही परिचालन पहले की तरह सामान्य हो जाएगा.
फ्लाइट्स की बढ़ी डिमांड गौरतलब है कि विस्तारा एयरलाइन को इस समय पायलट्स की कमी के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. गर्मियों की छुट्टी के कारण टूरिस्ट प्लेसों पर फ्लाइट की डिमांड बढ़ गई है. कई एयरलाइन्स घरेलू रूट्स पर बड़े विमान संचालित कर रही हैं. लेकिन पायलट्स और क्रू मेंबर्स की कमी होने के चलते विस्तारा एयरलाइन इन दिनों अपनी कुल क्षमता का 10 फीसद यानी सिर्फ 25 से 30 फ्लाइट्स ही रोजाना उड़ा पा रही है. ऐसे में कई व्यस्त रूटों पर यात्रियों को पहले से 25 फीसद तक ज्यादा किराया देना पड़ रहा है.
इन रूटों पर बढ़ा किराया एविएशन इंडस्ट्री पहले से कई तरह के संकट में थी. विस्तारा क्राइसिस ने अब इंडस्ट्री और यात्रियों दोनों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. ट्रेवल सीजन में कई रूट्स पर फ्लाइट्स का किराया बढ़ने लगा है. इसमें सबसे ज्यादा किराया दिल्ली-गोवा, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-श्रीनगर दिल्ली-कोच्चि रूट पर बढ़ रहा है. दरअसल, विस्तारा एयरलाइन ने पायलट्स की कमी के चलते अपनी कई उड़ानें कैंसिल कर दी थी .
कहां कितना बढ़ा किराया? ट्रेवल पोर्टल इक्सिगो की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, मार्च के मुकाबले 1 से 7 अप्रैल के बीच हवाई किराये में लगभग 39 फीसद तक की तेजी दिखी है. मुंबई-दिल्ली की उड़ानों के किराए में करीब 8 फीसद की बढ़ोतरी हो चुकी है. दिल्ली-श्रीनगर के किराये में करीब 30 फीसद, दिल्ली-मुंबई के किराये में 12 फीसद और दिल्ली-बेंगलुरु के फ्लाइट के किराये में करीब 39 फीसद की बढ़ोतरी हो चुकी है.
Vistara के सीईओ ने दी जानकारी विमानन कंपनी विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने पिछले हफ्ते बताया था कि करीब 98 फीसद से ज्यादा पायलट्स ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर चुके हैं. और इस महीने परिचालन फिर से ठीक होने की उम्मीद है. विस्तारा में लगभग 1,000 पायलट हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।