त्योहारी मांग की वजह से सितंबर के दौरान देश में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. रविवार को कंपनियों की तरफ से जारी किए गए मासिक बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान देशभर में करीब 3.64 लाख पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो एक महीने में हुई बिक्री का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले अगस्त के दौरान करीब 3.61 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी जो अबतक का रिकॉर्ड था.
कंपनियों की तरफ से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान मारुति, हुंदै और टोयोटा ने मासिक बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. सितंबर में मारुति सुजुकी ने कुल 1,81,343 पैसेंजर गाड़ियां बेची हैं जो पिछले साल सितंबर मे हुई बिक्री के मुकाबले 3 फीसद ज्यादा है और अबतक की सबसे बड़ी मासिक सेल है. 2022 के सितंबर में मारुति ने 1,76,306 कारों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है.
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से भारतीय यात्री वाहन इतिहास में किसी भी वर्ष में सितंबर में अब तक का सबसे अधिक है. यह अब तक किसी भी महीने में सबसे ज्यादा है.’ उन्होंने कहा कि सितंबर में थोक बिक्री में वृद्धि हुई है क्योंकि विक्रेता 14 अक्टूबर से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन के लिए तैयार हैं.
हुंदै मोटर इंडिया ने सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 इकाई हो गई. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने बताया कि यह उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है. कंपनी की घरेलू बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 54,241 इकाई हो गई, जो सितंबर 2022 में 49,700 इकाई थी.
टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 82,023 इकाई रही, पिछले साल सितंबर में यह 80,633 इकाई थी.महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की सितंबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) खंड में बिक्री अभी तक की सर्वाधिक रही. कंपनी ने इस खंड में 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 41,267 वाहनों की बिक्री की, जबकि सितंबर, 2022 में यह 34,262 इकाई थी.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 23,590 इकाई हो गई. यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. MG Motors इंडिया की खुदरा बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 5,003 इकाई रही है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,861 वाहनों की बिक्री की.