क्यों चढ़े Vedanta के शेयर, अब भी है मौका?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

क्यों चढ़े Vedanta के शेयर, अब भी है मौका?

बीमा कारोबार में उतरेगी Jio Financial
साल 2023 के एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस समूह ने कई अहम ऐलान किए हैं. समूह की कंपनी Jio Financial Services बीमा कारोबार में उतरेगी. इसके अलावा Jio Financial यानी JFS और BlackRock ने डिजिटल फर्स्‍ट इनवेस्‍टमेंट सोल्‍युशन्‍स मुहैया कराने के लिए हाथ मिलाए हैं.

मुकेश अंबानी ने तैयार किया उत्‍तराध‍िकार का प्‍लान
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले पांच साल में अपने उत्‍तराध‍िकार के लिए योजना को औपचारिक रूप दे दिया है. इसके मुताबिक मुकेश अंबानी अगले पांच साल तक चेयरमैन बने रहेंगे. इस बीच वह अपने बच्‍चों में लीडरश‍िप के विकास के लिए मेंटोर की भूमिका में भी रहेंगे. उनकी पत्‍नी नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में डायरेक्‍टर का पद छोड़ दिया है, हालांकि वह रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी. ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को रिलायंस के बोर्ड में नॉन एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर बनाया गया है. कंपनी के 46वें एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने ये अहम ऐलान किए.

अदानी मामले में सेबी ने सौंपी रिपोर्ट
कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने अदानी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सेबी की तरफ से कहा गया है. अदानी केस के 24 में से 22 मामलों पर जांच पूरी हो चुकी है जबकि 2 मामलों पर जांच पूरा होना बाकी है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है.

Go First की कम नहीं हो रही मुश्‍किलें
करीब 4 महीने से बंद पड़ी एयरलाइन Go First की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. कंपनी को लीज पर विमान देने वाले लेसर्स ने आरोप लगाया है कि उनकी जांच के दौरान 2 जहाजों के कई पुर्जे गायब मिले हैं. आयरलैंड की लीजिंग कंपनी ASG एयरक्राफ्ट लीजिंग ने कोर्ट को यह जानकारी दी है.

वेदांता ने सरकार के ख‍िलाफ जीता केस, शेयर चढ़े
अनिल अग्रवाल के नेतृत्‍व वाली कंपनी वेदांता ने सरकार के ख‍िलाफ 1.1 अरब डॉलर का केस जीत लिया है. वेदांता ने 9545 करोड़ की लागत स्वीकार नहीं करने के मामले में सरकार के खिलाफ मध्यस्थता का केस जीत लिया है. इस खबर की वजह से सोमवार को वेदांता के शेयर चढ़ गए और कारोबार के अंत में 2 फीसद से ज्‍यादा की तेजी के साथ 238.25 रुपये पर बंद हुए.

BlackBerry को खरीद सकती है Veritas
एक रिपोर्ट के अनुसार प्राइवेट इक्विटी फर्म Veritas Capital ने BlackBerry Ltd को खरीदने के लिए एक ऑफर दिया है. इस खबर के आने के बाद कनाडा की इस टेक्‍नोलॉजी कंपनी के शेयरों में अमेरिकी शेयर बाजार में 17 फीसद तक का उछाल देखा गया.

19 सितंबर से होगी जियो के AirFiber की बिक्री
रिलायंस जियो ने RIL की सालाना महासभा में ऐलान किया है कि वह 19 सितंबर से Jio AirFiber की बिक्री शुरू करेगी. यह घरों में personal WiFi hotspot की तरह काम करेगा और इसके जरिए उपभोक्‍ता हाई स्‍पीड 5G internet का लाभ उठा सकेंगे. इसके तहत कंपनी हर दिन 1.5 लाख कनेक्‍शन देगी. कंपनी ने अब तक जियो फाइबर से 1 करोड़ ग्राहकों को जोड़ लिया है.

Brightcom के CMD और CFO का इस्‍तीफा
Brightcom के CMD सुरेश रेड्डी और CFO नारायण राजू ने अपने पदों से इस्‍तीफा दे दिया है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कंपनी के बहीखाते में कई तरह की अनियमितता पाए जाने की वजह से सख्‍ती की थी, जिसके बाद ये इस्‍तीफे हुए हैं. सेबी ने दोनों अध‍िकारियों के बोर्ड में कोई पद लेने पर रोक लगा दी थी.

कल्‍याणी राफेल को मिला ऑर्डर, भारत फोर्ज के शेयर उछले
कल्‍याणी राफेल को डिफेंस मिनिस्‍ट्री से 287.51 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की वजह से Bharat Forge का शेयर सोमवार को ऑल टाइम हाई 1056 रुपये पर पहुंच गए. कारोबार के अंत में यह बीएसई पर 2.60 फीसद की उछाल के साथ 1048.40 रुपये पर बंद हुआ. कल्‍याणी राफेल एडवांस सिस्‍टम्‍स Kalyani Strategic Systems और Rafael Advanced Systems के बीच का जॉइंट वेंचर है.

BPCL करेगी 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियो कॉर्प यानी BPCL ने अगले पांच साल में 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है. कंपनी प्रोजेक्‍ट एस्‍पायर के तहत यह खर्च करेगी. कंपनी अपने तेल कारोबार को आगे बढ़ाने के साथ ही रीन्‍यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो का भी विस्‍तार करेगी.

Glenmark ने हाइपरटेंशन की दवाओं का किया रीकॉल
अमेरिकी दवा कंपनी Glenmark Pharmaceuticals ने हाइपरटेंशन की जेनरिक दवा Trandolapril and Verapamil Hydrochloride के 1200 बॉटल्‍स वापस मंगाए हैं. ये दवा हाई ब्‍लेडप्रेशर के इलाज में इस्‍तेमाल होती है.

EV cell बनाने वाली कंपनी Log9 ने दी चेतावनी
EV cell बनाने वाली कंपनी Log9 Materials ने दी चेतावनी दी है कि अगर चीनी एक्‍सपर्ट को वीजा देने में इसी तरह से लेट हुआ तो उसके उत्‍पादन पर भारी असर पड़ सकता है. Log9 Materials भारत में lithium-ion battery बनाने वाली पहली कंपनी है.

JK Lakshmi Cement के शेयरधारकों ने खारिज किया अहम प्रस्‍ताव
JK Lakshmi Cement के शेयरधारकों ने कंपनी के inter corporate transaction limit को बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्‍ताव को नामंजूर कर दिया है. पिछले हफ्ते कंपनी के एजीएम के दौरान हुई वोटिंग में करीब 71 फीसद शेयरधारकों ने इस प्रस्‍ताव के ख‍िलाफ वोट दिया.

Texmaco Rail के शेयर में 18 फीसद का उछाल
Texmaco Rail & Engineering के शेयर सोमवार को बीएसई में करीब 18 फीसद की तेजी के साथ 52 हफ्ते के ऊंचे स्‍तर 154.60 रुपये तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में ये शेयर करीब 13 फीसद की बढ़त के साथ 148.45 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के शेयरों में करीब 7.48 करोड़ रुपये की ब्‍लॉक डील हुई है.

Published - August 28, 2023, 08:01 IST