पकड़ी गई BSNL की गलती

TRAI ने इंटरकनेक्‍शन नियमों का सही से पालन न करने पर BSNL को भेजा कारण बताओ नोटिस

पकड़ी गई BSNL की गलती

दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को कारण बताओ नोटिस दिया है. यह नोटिस टेलीकम्‍यूनिकेशंस इंटरकनेक्‍शन रेगूलेशन 2018 के नियमों का सही ढंग से पालन न करने के लिए दिया गया है.

टेलीकम्‍यूनिकेशंस इंटरकनेक्‍शन रेगूलेशन 2018 में ग्राहकों के कॉल्‍स और एसएमएस की आसान और निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए टेलीकॉम कंपनियों के बीच नेटवर्क कनेक्‍शन की व्‍यवस्‍था करना, अलग-अलग सर्किल में जहां एक कंपनी को दूसरी कंपनी को भुगतान करना है उसके लिए बैंक गारंटी देना, कॉल/एसएमएस ट्रैफ‍िक मैनेजमेंट के लिए प्‍वॉइंट ऑफ इंटरकनेक्‍शन का प्रावधान करना और अन्‍य शामिल हैं.

क्‍या है BSNL की गलती
BSNL पर आरोप है कि उसने उन सर्किल के लिए, जहां वह शुद्ध देनदार है, अन्‍य टेलीकॉम कंपनियों को बैंक गारंटी प्रदान नहीं की. BSNL ने वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो को बैंक गारंटी प्रदान नहीं की. यह टेलीकम्‍यूनिकेशंस इंटरकनेक्‍शन रेगूलेशन 2018 का उल्‍लंघन है. इसके अलावा सरकारी दूरसंचार कंपनी ने आउटगोइंग कॉल्‍स के लिए प्‍वॉइंट्स ऑफ इंटरकनेक्‍शन पर आवश्‍यक पोर्ट की व्‍यवस्‍था भी नहीं की. सूत्रों के मुताबिक इसके चलते ट्राई ने बीएसएनएल को मई में कारण बताओ नोटिस भेजा है. BSNL इस नोटिस का जवाब देने की तैयारी कर रही है.

7 साल बाद हुआ खुलासा
नियमों के उल्‍लंघन का यह मामला 7 साल बाद उस समय सामने आया, जब ट्राई ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर 3050 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी. यह जुर्माना 2016 में बाजार में आई नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को इंटर-कनेक्टिविटी देने से मना करने पर लगाया गया था.

BSNL पर लग सकता है भारी जुर्माना
नियमों के मुताबिक, उल्‍लंघन के इस मामले में बीएसएनएल पर प्रत्‍येक उल्‍लंघन के लिए अलग-अलग सर्विस एरिया में प्रति दिन एक लाख रुपए का जुर्माना लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक यह जुर्माना शुरुआत से लगेगा और इसकी राशि 1,000 करोड़ रुपए तक जा सकती है. BSNL ने जब से दिशा-निर्देश लागू हुए हैं, तभी से इन नियमों का पालन नहीं किया है.

4जी सेवा को लग सकता है झटका
वर्तमान में बीएसएनएल अपनी 4जी सेवा शुरू करने की तैयारियों में जुटी हुई है. इस जुर्माने से उसकी तैयारियों को झटका लग सकता है. पहले से ही अन्‍य टेलीकॉम कंपनियों से पीछे चल रही बीएसएनएल के लिए कोई भी वित्‍तीय झटका नुकसान पहुंचा सकता है. बीएसएनएल ने हाल ही में पंजाब के अमृतसर में बीटा सेवाएं लॉन्च की थीं. फिलहाल बीएसएनएल की मोबाइल ग्राहक बाजार हिस्सेदारी लगभग 9% है

Published - August 8, 2023, 01:55 IST