टाटा स्टील को दूसरी तिमाही में 6,511 करोड़ रुपए का घाटा

सितंबर 2023 तिमाही में टाटा स्टील की कुल आमदनी घटकर 55,910.16 करोड़ रुपए

टाटा स्टील को दूसरी तिमाही में 6,511 करोड़ रुपए का घाटा

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,511.16 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी थी. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,297.06 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी की कुल आमदनी सितंबर 2023 तिमाही में घटकर 55,910.16 करोड़ रुपए रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 60,206.78 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी का कुल व्यय समीक्षाधीन तिमाही में 55,853.35 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 57,684.09 करोड़ रुपए रहा था. जानकारों का अनुमान था कि टाटा स्टील के कामकाज में नुकसान हो सकता है. टाटा स्टील के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर कौशिक चटर्जी के मुताबिक टाटा स्टील भारत में 20 फीसद मार्जिन पर कामकाज करती है. इसके अलावा कंपनी का एबिडटा 6,841 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है.

यूरोप में खासतौर पर ब्रिटेन के कारोबार से मार्जिन में कमी देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा स्टील का राजस्व प्रति टन ब्रिटेन और हॉलैंड में काफी कम दर्ज किया गया है. टाटा स्टील के मुताबिक हॉलैंड में स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे मार्जिन पर असर देखने को मिल सकता है.

Published - November 2, 2023, 12:24 IST