टाटा संस बेचेगी TCS के 2.34 करोड़ शेयर, 9300 करोड़ रुपये में होगा सौदा

TCS में टाटा संस की बड़ी हिस्‍सेदारी है और फिलहाल मूल कंपनी के पास 72.38 प्रतिशत शेयर हैं.

टाटा संस बेचेगी TCS के 2.34 करोड़ शेयर, 9300 करोड़ रुपये में होगा सौदा

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) की पैरेंट कंपनी टाटा संस (Tata Sons) ने टीसीएस के 2.34 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्‍ताव किया है. इसका सौदा ब्‍लॉक डील के जरिए किया जाना है. कीमत भी तय कर दी गई है 4,001 रुपये प्रति शेयर. ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस ब्‍लॉक डील को 9,300 करोड़ रुपये में अंजाम दिया जाएगा.

TCS में टाटा संस की बड़ी हिस्‍सेदारी है और फिलहाल मूल कंपनी के पास 72.38 प्रतिशत शेयर हैं. टीसीएस के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान 30 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है. सोमवार के कारोबार के दौरान टीसीएस के स्‍टॉक्‍स ने 4,254.75 रुपये का उच्‍च स्‍तर छुआ. हालांकि, NSE पर यह 1.58 फीसद की गिरावट के साथ 4,152.50 रुपये पर बंद हुआ.

टाटा संस ने सोमवार को बंद टीसीएस के शेयर प्राइस के मुकाबले 3.6 फीसद के डिस्‍काउंट पर ब्लॉक डील करने की योजना बना रही है.

चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में टीसीएस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11,097 करोड़ रुपये था जो पिछले साल की समान अवधि में 10,833 करोड़ रुपये था. इस प्रकार सालाना आधार पर टीसीएस के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 1.96 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी दौरान एक लीगल मामले के सेटलमेंट के लिए कंपनी ने 958 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. हालांकि, अगर प्रॉफिट में ग्रोथ की बात करें तो यह विश्‍लेषकों के 7.11 फीसद के अनुमान से कहीं कम रहा.

Published - March 18, 2024, 05:42 IST