टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) कथित तौर पर जाने माने फूड ब्रांड चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स की कंपनी कैपिटल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है. टीसीपीएल शुरुआत में अपने तीन निवेशकों से कैपिटल फूड्स में 65-70% हिस्सेदारी खरीदेगी, जिसमें भविष्य में शेष हिस्सेदारी हासिल करने का विकल्प होगा. इसके अलावा, इस सौदे से कंपनी का मूल्य 5,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. बातचीत कई हफ्तों से चल रही है और कहा जा रहा है कि यह अंतिम चरण में है.
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) ने नेपाल में renewable energy उद्यम को गति देने के लिए स्थानीय कंपनी डुगर पावर के साथ समझौता किया है. यह गठजोड़ नेपाल के तेजी से विकसित हो रहे renewable energy सेक्टर में टीपीआरईएल के रणनीतिक प्रवेश की शुरुआत है और सस्टेनबल एनर्जी की ओर नेपाल के बदलाव को गति देगा.
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली बनाने वाली कंपनी एसजेवीएन लि. में सरकार की 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री ओपन फ़ॉर सेल के ज़रिएसंस्थागत निवेशकों द्वारा बोली लगाने के साथ शुरू हुई. सरकार दो दिवसीय बिक्री पेशकश में 69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 19.33 करोड़ शेयर बेच रही है. इस बिक्री पेशकश से सरकारी कोष को 1,300 करोड़ रुपये से अधिक मिल सकते हैं.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को 2020-21 में मोबाइल फोन के अतिरिक्त उत्पादन के लिए PLI योजना के तहत 500 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा. कंपनी ने 2020 में घोषित पीएलआई योजना के तहत 900 करोड़ रुपये के पीएलआई प्रोत्साहन का दावा किया था.
अकासा एयर को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकासा एयर अब दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व के गंतव्यों के लिए उड़ान भरने की योजना बना रही है.
वाहन कंपनी किआ इंडिया ने अपने सेल्टोस और कैरेंस मॉडल के दाम आगामी एक अक्टूबर से दो प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि वह अपने एंट्री लेवल के मॉडल सोनेट का दाम नहीं बढ़ाएगी.
इटली के पियाजियो ग्रुप का लक्ष्य भारत में प्रीमियम टूव्हीलर सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती. दरअस्ल कंपनी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक सुविधा संपन्न विकल्प तलाश रही है. कंपनी ने अप्रिलिया आरएस 457 का लॉन्मच करके बढ़ते मीडियम साइज़ के मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश किया है.
चीन की कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया देश में दूसरा प्लांट लगाने करने की संभावना तलाश रही है. कंपनी ने अभी तक संभावित दूसरे प्लांट के लिए जगह की पहचान नहीं की है। वर्तमान में कंपनी का गुजरात के हलोल में एक मैन्युफैक्टरिंग प्लांट है जहां उत्पादन क्षमता 1.2 लाख यूनिट प्रति वर्ष है.