रिलायंस ने AI कंपनी NVIDIA से मिलाए हाथ
रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और चिप कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है. रिलायंस और NVIDIA ने भारत में AI के लिए स्वदेशी स्तर पर बड़े लैंग्वेज मॉडल विकसित करने के लिए हाथ मिलाए हैं. रिलायंस ने कहा है कि दोनों कंपनियां मिलकर ऐसा Al इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगी जो कि बड़े-बड़े सुपरकंप्यूटर से भी ज्यादा ताकतवर होगा.
टाटा समूह भी करेगा Nvidia से पार्टनरशिप
टाटा समूह भी अमेरिकी चिप कंपनी Nvidia से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए समझौता कर सकती है. न्यूज एजेंसीरॉयटर्स ने सोर्सेज के हवाले से यह जानकारी दी है.
BPCL refinery के प्रोजेक्ट का पीएम करेंगे शिलान्यास
BPCL refinery के मध्य प्रदेश के बीना में 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले expansion project का 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे. इसकी क्षमता 7.7 million metric टन सालाना होगी.
दीपक गुप्ता होंगे कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी
भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा के अंतरिम एमडी एवं सीईओ पद के लिए दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उदय कोटक ने इस महीने की शुरुआत में इस पद को छोड़ दिया था जिसके बाद इस पद पर गुप्ता की नियुक्ति के लिए बैंक ने मंजूरी मांगी थी.
Foxconn ने भारत में चिप बनाने के लिए किया समझौता
ताइवान की कंपनी Foxconn ने भारत में चिप बनाने के लिए Franco-Italian STMicro से समझौता किया है. इस डील से कंपनी को भारत में 40-nanometer के चिप प्लांट बनाने में मदद मिलेगी. वेदांता के साथ समझौता टूट जाने के बाद Foxconn ने अलग राह पकड़ी है.
Exide Industries ने किया 100 करोड़ रुपये का निवेश
Exide Industries एडवांस केमिस्ट्रीबैटरी सेल्स बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा Exide Energy Solutions Ltd में किया गया है.
Goldman Sachs नए सिरे से करेगा जॉब में कटौती
अमेरिकी कंपनी Goldman Sachs जॉब कटौती का नया राउंड शुरू करने जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने कमतर प्रदर्शन वाले 1 से 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी.
TVS Supply Chain का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
TVS Supply Chain Solutions का शेयर लिस्टिंग के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर में पिछले दो सत्र में 20 फीसद का उछाल आया है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान यह शेयर 241.55 रुपये तक पहुंच गया था. कारोबार के अंत में यह 4 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 230.60 रुपये पर बंद हुआ. गत 23 अगस्त को ही यह शेयर 197 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
Jupiter Life Line Hospitals IPO को अच्छा रिस्पांस
Jupiter Life Line Hospitals IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. शुक्रवार को निवेश के तीसरे और अंतिम दिन इसका इश्यू 64.8 गुना सब्सब्सक्राइब हुआ है. गैर संस्थागत और पात्र संस्थागत निवेशकों ने इसमें अच्छी रुचि दिखाई है.
Mazagon Dock Shipbuilders में 19 फीसद का उछाल
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर में 19 फीसदी का शानदार उछाल आया. कंपनी ने अमेरिकी सरकार की एक कंपनी के साथ मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट किया है. इस खबर की वजह से ही शुक्रवार को Mazagon का शेयर करीब 19 फीसद उछलकर 2,483 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह शेयर करीब 6 फीसद की तेजी के साथ 2209.40 रुपये पर बंद हुआ.