Tata Motors मारुती को पछाड़ बनी सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर

Tata Motors कंपनी के शेयर 5 फीसद की तेजी से के साथ अपने हाई लेवल पर पहुंच गए

Tata Motors मारुती को पछाड़ बनी सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर

Most Valued Auto Company: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को शेयर बाजार पर नया इतिहास बना दिया. कंपनी के शेयर 5 फीसद की तेजी से के साथ अपने हाई लेवल पर पहुंच गए. इस कीर्तिमान के साथ ही टाटा मोटर्स का मार्केट कैप देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी से भी ज्यादा हो गया है.शेयर बाजार में कल का दिन कई कंपनियों के लिए गुलजार रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी कल 7 फीसद की बड़ी उछाल रही और यह भी अपने रिकॉर्ड हाई पर कारो बार कर रहा था.

एक महीने से कंपनी के शेयर में तेजी

कंपनी को मजबूत बाजार, जेएलआर की बढ़ी हुई सेल्स और यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाने का फायदा मिल रहा है. कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी दिख रही है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के स्टॉक एक महीने में 10 फीसद से ज्यादा उछल चुके हैं.कंपनी ने अब तक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित नहीं किए हैं. कंपनी ने नए साल से अपने पैसेंजर सेगमेंट के वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है.इसके साथ ही, इस तिमाही में कंपनी की जगुआर लैंडरोवर (JLR) की बिक्री बहुत तेजी से तेजी से बढ़ी है. इन दोनों फैसलों से कंपनी का बाजार मजबूत हुआ है और यही वजह है कि जनवरी की शुरुआत से ही कंपनी के शेयर तेजी से ऊपर जा रहे हैं.

मारुती सुजुकी को पछाड़ा

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर का संयुक्त मार्केट कैप 3.16 ट्रिलियन रुपये पर पहुंच चुका है. इसमें टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.87 लाख करोड़ और टाटा मोटर्स डीवीआर का मार्केट कैप 29226 करोड़ रुपये है. कंपनी ने मारुती सुजुकी के मार्केट कैप को पीछे छोड़ दिया है. मारुती सुजुकी का मार्केट कैप इस दौरान 3.15 लाख करोड़ था.

जेएलआर डिवीजन की गाडियां भी खूब बिकीं

कंपनी के तिमाही नतीजे 2 फरवरी को आने वाले हैं. इस बीच कंपनी ने कहा है कि वह अपने यात्री वाहनों की कीमत एक फरवरी, 2024 से 0.7 फीसद तक बढ़ाने वाली है. कंपनी ने जनवरी में भी गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया था. कंपनी की जेएलआर डिवीजन ने तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 27 फीसद बढ़त के साथ 1.01 लाख गाड़ियां बेचीं हैं. यह आंकड़ा पिछली 11 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है.यानी कंपनी का खुला बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने भी कंपनी के स्टॉक को पॉजिटिव रेटिंग दी है.

Published - January 31, 2024, 02:28 IST