टाटा विस्तारा की तरह क्यों चलाना चाहती है बाकी एयरलाइन?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

टाटा विस्तारा की तरह क्यों चलाना चाहती है बाकी एयरलाइन?

1. टाटा समूह की कंपनी Jaguar Land Rover ने अपने नए इलेक्ट्रिक व्‍हीकल बैटरी प्‍लांट लगाने के लिए यूके का चयन किया है. इस प्‍लांट से JLR के भविष्‍य में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को बैटरी सप्‍लाई हो सकेगी. इसके लिए कंपनी करीब 5.2 अरब डॉलर का निवेश करेगी.

2. बिजली क्षेत्र में अदानी समूह बड़ा छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी गुजरात के कच्छ जिले में दुनिया के सबसे बड़े हायब्रिड पावर पार्क बनाने की तैयारी कर रही है. इस पार्क के जरिए कंपनी का लक्ष्य 20 गीगावाट ग्रीन एनर्जी उत्पादन का है. यह परियोजना कंपनी के 2030 तक 45 गीगावाट की क्षमता स्थापित करने के लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम के तौर पर देखी जा रही है.

3. टाटा समूह फ्लाइट की सुरक्षा और ग्राहकों के अनुभव के मामले में ग्रुप के दोनों एयरलाइंस में विस्‍तारा जैसा स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी SOPs ला सकती है. एअर इंडिया, एयरएश‍िया और और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के विलय के बाद समूह में दो एयरलाइंस रह जाएंगे. असल में समय से विमान के संचालन में विस्‍तारा अव्वल है और ग्राहकों की श‍िकायतों के मामले में यह सबसे नीचे है.

4.अनिल अंबानी समूह के विदर्भ पावर प्‍लांट को खरीदने की दौड़ में आदित्‍य बिरला समूह की कंपनी आदित्‍य बिरला ARC आगे दिख रही है. रिलायंस पावर से जुड़ी विदर्भ इंडस्‍ट्रीज पावर दिवालिया हो चुकी है और यह बैंकों की करीब 2,569 करोड़ रुपए की कर्जदार है. आदित्‍य बिरला एसेट रीकंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी आदित्य बिरला कैपिटल की सब्सिडियरी है. इसके अलावा तीन और कंपनियों ने पावर प्‍लांट को खरीदने में रुचि दिखाई है.

5. नकदी संकट से जूझ रहे स्‍टार्टअप Dunzo ने अपने ऊंचे वेतन वाले कर्मचारियों की जून की सैलरी फिर आगे के लिए टाल दी है. एक रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी ने कहा है कि सैलरी अगस्‍त के अंत या सितंबर की शुरुआत में दी जा सकती है.

6.इंटरनेट से जुड़ी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर सेवाएं देने वाली कंपनी Netweb Technologies के आईपीओ को जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. इस IPO में 19 जुलाई यानी बुधवार को निवेश का अंतिम दिन था और यह 90 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ. शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई की वजह से हाल के कई IPO को लोगों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है.

7. Piramal Pharma के 1050 करोड़ रुपए के राइट इश्‍यू को सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने मार्च में इसके लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किया इस खबर की वजह से बुधवार को कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई और यह 101.26 रुपए पर बंद हुआ.

8. अच्‍छी तिमाही नतीजों की वजह से बुधवार को IndusInd Bank के शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई 1443.35 पर पहुंच गए हैं. कारोबार के अंत में यह करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 1419.10 रुपए पर बंद हुए.

9. दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने टाटा समूह की कंपनी Rallis India के 5.5 फीसदी शेयर बेच दिए हैं. इस खबर के आने के बाद बुधवार को रैलीज इंडिया के शेयर टूटकर 219 रुपए पर पहुंच गए.

10. डायरेक्‍ट टु होम कंपनी डिश टीवी इंडिया के बोर्ड ने एक्‍स्‍ट्रा ऑर्डिनरी जनरलमीटिंग यानी EGM बुलाने की माइनॉरिटी शेयरहोल्‍डर्स की मांग को फिर से ठुकरा दिया है. न्‍यूमेरिकल और प्रोसिजरल इन्‍कस्‍टेंसी की वजह से बोर्ड ने यह कदम उठाया है.

11. अनिल अंबानी समूह की कंपनी Reliance Infrastructure के शेयर बुधवार को 11 फीसद तक उछल गए. बुधवार को बीएसई पर कारोबार के दौरान यह 157.15 रुपए तक पहुंचा जो इसके 52 हफ्ते के निचले स्‍तर से 56 फीसद ज्‍यादा है. कारोबार के अंत में यह 9 फीसद की तेजी के साथ 154.75 रुपए पर बंद हुआ.

Published - July 20, 2023, 08:00 IST