डीएलएफ के दमदार नतीजे, 40% बढ़ा मुनाफा

चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों और मैनेजमेंट की कमेंट्री के बाद DLF के शेयर ने 52 हफ्ते की नई ऊंचाई को छुआ.

डीएलएफ के दमदार नतीजे, 40% बढ़ा मुनाफा

शेयर बाजार में सोमवार को रीयल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीेएलएफ (DLF) का स्टॉक चर्चाओं में रहा. चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों और मैनेजमेंट की कमेंट्री के बाद कंपनी के शेयर ने 52 हफ्ते की नई ऊंचाई को छुआ. इंट्राडे में शेयर 475.80 रुपए की ऊंचाई तक गया जो कि एक साल में सबसे ऊंचा स्तर है. सोमवार को शेयर ने 9 फीसद तक का उछाल दर्ज किया. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में का मुनाफा साल दर साल आधार पर 406 करोड़ रुपए से 40.4 फीसदी बढ़कर 570 करोड़ रुपए रहा है.

हालांकि अनुमान 645 करोड़ रुपए के आसपास का था. कंपनी की आय 1547.3 करोड़ रुपए से 5.9 फीसदी घटकर 1456 करोड़ रुपए पर रही. कंपनी कामकाजी मुनाफा सुधरा है. कामकाजी मुनाफा 367.5 करोड़ रुपए से 8.4 फीसद बढ़कर 398.5 करोड़ रुपए पर रहा है. कामकाजी मार्जिन 23.8 फीसद से सुधर कर 27.4 फीसद पर रहा जबकि अनुमान 34.6 फीसदी रहने का था. नतीजों के बाद हुई इंवेस्टर्स कॉल में कंपनी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की 1.12 करोड़ वर्ग फीट के प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना है जिससे करीब 20,000 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य है. देश में लग्जरी हाउसिंग सेग्मेंट की मांग काफी मजबूत है.

चालू वित्त वर्ष में कंपनी का अनुमान है कि इस सेगमेंट से कंपनी की आय का करीब 60 फीसदी हिस्सा आएगा. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकर्स शेयर पर डीएलएफ के शेयर को लेकर बुलिश हैं. CLSA ने खरीदारी की राय और 540 रुपए का लक्ष्य दिया है. वहीं JP Morgan का मानना है कि कंपनी एक डबल इंजन बिजनेस बन गई है. जिसमें आवासीय और कमर्शियल बिजनेस दोनों अच्छा कर रहे हैं. जेपी मॉर्गन ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है और लक्ष्य बढ़ाकर 510 कर दिया है.

Published - May 15, 2023, 03:55 IST