ई-कॉमर्स साइट्स की दुनिया विशाल है. इसने हमारी जिंदगी बेहद आसान कर दी है. दवा से लेकर राशन तक, खाने से लेकर बस की टिकट, सबकुछ ऑनलाइन मिल जाता है. शहरों में रहने वाली आबादी के लिए तो ये पानी और हवा की तरह हैं. आजकल इनके बिना गुजारा मुश्किल है. इन पर होने वाला खर्च भले ही हमारी इकोनॉमी को चला रहा हो लेकिन एक सचाई ये भी है कि ये हमारी बचत में सेंध लगा रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई रास्ता या उपाय है जिससे इन पर होने वाला खर्च कम हो जाए और जरूरत से कोई समझौता भी न करना पड़े. जी हां इसका उपाय है.
दरअसल, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा जैसी ई-कॉमर्स साइट के अलावा, स्वीगी (Swiggy), जोमैटो (Zomato) जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स और यूट्यूब (Youtube), वूट (Voot) जैसे स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप्स प्रीमियम मेंबरशिप की एक बड़ी दुनिया है जो कई बार आपके पैसे बचाते हैं तो कई बार आपके लिए बेहतर सर्विस मुहैया कराते हैं.
ई-कॉमर्स साइट्स से हम रोजमर्रा की जरूरत के सामान से लेकर कपड़े-जूते-घड़ी जैसे फैशन आइटम्स तक तमाम चीजें मंगाते हैं. प्रीमियम मेंबरशिप की बात करें तो अमेजन प्राइम (Amazon Prime), फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus), मिंत्रा इनसाइडर (Myntra Insider) जैसे अलग-अलग ऑप्शन मौजूद हैं.. जहां एक तरफAmazon Prime मेंबरशिप खरीदनी पड़ती है, वहीं दूसरी तरफ Flipkart Plus और Myntra Insider मेंबरशिप क्वाइन्स के साथ मिलती है. लेकिन यह क्वाइन्स आपको एक तय खर्च के बाद ही मिलते हैं. उदाहरण के लिए फ्लिपकार्ट पर हर खरीदारी के साथ क्वाइन मिलते हैं और 200 क्वाइन जमा होने पर आप उससे Flipkart Plus मेंबरशिप ले सकते हैं.
क्या-क्या सुविधाएं?
मेंबरशिप के फायदों की बात करें तो आप प्रोडक्ट पर डिस्काउंट, फ्री शिपिंग, सेल का अर्ली एक्सेस, वन डे डिलीवरी, बेहतर कस्टमर सपोर्ट, अडिशनल ऑफर्स जैसी तमाम सुविधाएं उठा सकते हैं. Zomato, Swiggy जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स की प्रीमियम मेंबरशिप यानी Zomato Gold और Swiggy One लेने पर सर्ज फी हट जाती है. साथ ही नो डिस्टेंज चार्ज, फ्री डिलीवरी, एक्स्ट्रा डिस्काउंट, ऑन टाइम गारंटी, वीआईपी एक्सेस और टॉप रेस्टोरेंट्स में डाइनिंग पर 40 परसेंट तक डिस्काउंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
वहीं ऑनलाइन टेबल रिजर्वेशन प्लेटफॉर्म Dineout के Dineout Passport और EazyDiner के EazyDiner जैसे प्रीमियम मेंबरशिप के साथ टॉप बार, रेस्टोरेंट, कैफे आदि का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलता है. साथ ही टॉप रेस्टोरेंट में बिल पर 25 से 50 फीसद का डिस्काउंट भी मिलता है.
इसी तरह Netmeds, PharmEasy जैसी ई-फार्मेसी की प्रीमियम मेंबरशिप Netmeds First और PharmEasy Plus ली जा सकती है. इनके फायदे गिनाएं तो इसमें दवाओं के ऑर्डर पर 5% कैशबैक, डायग्नोस्टिक पर कैशबैक, फ्री डिलीवरी, फ्री डॉक्टर कंसलटेशन शामिल है. ग्रोसरी डिलीवरी ऐप्स के मामले में भी ऐसा ही है. Swiggy One के साथ Insta Mart और BB Star के साथ Big Basket पर एडिशनल ऑफर, फ्री डिलीवरी, प्रायोरिटी स्लॉट, नो सर्ज फी जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
तो ऑनलाइन बाजार में आप इस तरह की प्रीमियम मेंबरशिप लेकर अपने पैसे बचा सकते हैं. लेकिन हमारी आखिरी सलाह ये होगी कि उस ऐप की ही प्रीमियम मेंबरशिप लें जिसका आप अक्सर इस्तेमाल करते हैं.