यूज्ड कार स्टार्टअप Spinny ने कितने लोगों को निकाला?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

यूज्ड कार स्टार्टअप Spinny ने कितने लोगों को निकाला?

1. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के प्रस्तावित 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ पर रोक लगा दी है . SEBI ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के खिलाफ चल रही जांच के कारण यह फैसला किया है.

2. ट्विन स्टार होल्डिंग्स ने वेदांता लिमिटेड में अपनी 4.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,983 करोड़ रुपये में बेच दी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, ट्विन स्टार होल्डिंग्स लिमिटेड ने 15.40 करोड़ से अधिक शेयर बेचे. ये शेयर 258.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए.

3. तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी ओएनजीसी ने कच्चे तेल को बेचने के लिए सरकारी तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के साथ एक दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. ये समझौता मुंबई हाई फील्ड से निकलने वाले तेल को बेचने के लिए किया गया है. मुंबई हाई फील्ड्स से सालाना लगभग 130-140 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन होता है.

4. अमेरिका के इन्वेस्टमेंट फंड डेविडसन केम्पनर कैपिटल मैनेजमेंट ने कथित तौर पर प्रशासन में सुधार के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के बोर्ड के पुनर्गठन की पहल की है. इसने BYJU’S की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड में कम से कम चार नए इंडिपेंडेंट और नॉमिनी डायरेक्टर्स को शामिल किया है. नया बोर्ड 15 दिन के भीतर कार्यभार संभाल लेगा.

5. ब्लैकस्टोन सिप्ला में 33 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है ब्लैकस्टोन ने सिप्ला में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अगले हफ्ते एक non-binding bid जमा करने की योजना बनाई है. इस खबर के बाद सिप्ला का शेयर शुक्रवार दोपहर 4.17 फीसदी की उछाल के साथ 1213 रुपए पर ट्रेड करता दिखा और 1,206.95 रुपए पर बंद हुआ.

6. गो फर्स्ट दिल्ली हाई कोर्ट के विमान सप्लायर्स को विमानों की निगरानी की अनुमति देने वाले फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. अपील 2 अगस्त को दायर की गई थी और फिलहाल इसकी स्क्रूटनी चल रही है. दिल्ली हाई कोर्ट ने 12 जुलाई को विमान सप्लायर्स को 30 विमानों और उनके पार्ट्स की नियमित निगरानी की अनुमति पर मुहर लगाई थी.

7. गुरुग्राम स्थित पुरानी कारों की खरीद बिक्री करने वाले स्टार्टअप स्पिनी ने लगभग 300 कर्मचारियों को निकाल दिया है. ये इसके कुल वर्कफोर्स का करीब 5 फीसदी हिस्सा है. ये छंटनी कंपनी के एक रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम का हिस्सा है जिसमें इसका बजट और लक्जरी कार ऑफरिंग (ट्रूबिल और स्पिनी मैक्स) का मेन कंपनी स्पिनी प्लेटफॉर्म के साथ किया गया विलय है.

8. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और आईटीसी फूड्स ने ऑर्गेनिक इंडिया में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे लेकर अधिकारियों ने कहा है कि टाटा कंज्यूमर या आईटीसी या तो फैबइंडिया की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं या ऑर्गेनिक इंडिया में नई हिस्सेदारी हासिल कर सकते हैं.बता दें, फैबइंडिया प्रेमजी इन्वेस्ट और लाइटहाउस कैपिटल की ओर से समर्थित है और इसकी ऑर्गेनिक इंडिया में 40 फीसदी से भी ज्यादा हिस्सेदारी है.

Published - August 4, 2023, 07:12 IST