आईपीओ (IPO) बाजार में इस हफ्ते हलचल जारी रहेगी. मनी9 के खास कार्यक्रम वाह क्या IPO… में हम आपको बताते हैं कि बाजार में कौन से नए IPO सब्स्क्रिप्शन के लिए खुले हैं. साथ ही एक्सपर्ट की सलाह से यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि IPO में निवेश करना आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. बाजार में फिलहाल HMA एग्रो और Veefin Solutions का IPO सब्स्क्रिप्शन के खुला हुआ है. आइये जानते हैं कि आप कब तक इन IPO को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
HMA Agro
HMA एग्रो के IPO का आज तीसरा दिन है. दोपहर 12.40 बजे तक यह कुल 84 फीसद भरा है. इसका प्राइस बैंड ₹555-585 प्रति शेयर है. IPO से कंपनी की 480 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 150 करोड़ रुपए जुटाएगी. साथ ही OFS के जरिए 330 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.
HMA एग्रो भैंस के फ्रोजन मीट और उससे जुड़े उत्पादों का कारोबार करती है. यह फ्रोजन मीट से जुड़े उत्पादों की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है. कंपनी ने फ्रोजन फिश से जुड़े उत्पाद, बासमती चावल सेगमेंट में एंट्री की है. साथ ही आगे इनकी पॉल्ट्री और अन्य एग्री उत्पादों के सेगमेंट में एंट्री की योजना है. IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर होगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि लिस्टिंग गेन के लिए इसमें पैसा लगाने की जरूरत नहीं है. अगर आपका लम्बी अवधि का नजरिया तभी इस IPO में पैसा लगाना ठीक रहेगा.
Veefin Solutions का IPO
इस कंपनी का IPO गुरुवार को सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह SME सेगमेंट का IPO है. यह IPO 26 जून तक खुला रहेगा. अब तक कुल 22% सब्सक्राइब हो चुका है. Veefin Solutions की IPO से 47.73 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए 23.37 करोड़ रुपए और OFS के जरिए कंपनी 23.37 करोड़ रुपए जुटाएगी.
Veefin Solutions टेकनोलॉजी प्रोडक्ट सॉल्यूशन्स मुहैया करवाती है. यह डिजिटल लेंडिंग और सप्लाई चेन फाइनेंस से जुड़े उत्पाद बनाती है. IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल ग्लोबल मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े खर्च पर और प्रोडक्ट डेवेलपमेंट और अपग्रेडेशन पर होगा.
आगामी IPO
23 जून से SME सेगमेंट के 3 IPO और खुलेंगे. इनके नाम है Essen Speciality Films, Greenchef Appliances, Magson Retail And Distribution. यह IPO 27 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे.
इन IPO पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह..क्या IPO है.