ये छोटी कंपनी का शेयर दिलाएगा बड़ा मुनाफा

एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह, तीन महीने में 57 फीसद चढ़ चुका है यह स्टॉक

ये छोटी कंपनी का शेयर दिलाएगा बड़ा मुनाफा

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को हरियाली का माहौल रहा. आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी लौटने से बीएसई का सेंसेक्स 446 अंक की मजबूती के साथ 63,416 अंक पर पहुंच गया. व्यापक जनाधार वाला एनएसई की निफ्टी 126 अंक चढ़कर 18,817 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार अपने उच्च स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. हालांकि शेयरों में निवेश के लिए बाजार में गिरावट के दौरान अच्छा समय माना जाता है लेकिन अच्छे शेयरों में निवेश के लिए कोई समय खराब नहीं होता है. स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट एवं शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रवि सिंह ने आज निवेश के लिए तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी हो जो आपको अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं. ये शेयर हैं Ugro Capital, Cofee Day और Gujrat Pipavav.

Ugro Capital: छोटी कंपनी बड़ा पटाखा
डॉ. रवि सिंह कहते हैं कि गैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र की कंपनी यूगरो कैपिटल की बुनियाद बहुत मजबूत है. इस शेयर ने निवेशकों को पिछले तीन महीने में 57 फीसद और एक साल में 70 फीसद का शानदार रिटर्न दिया है. अभी एनबीएफसी सेक्टर में डिमांड अच्छी है. इससे आने वाले दिनों में यह छोटी कंपनी का शेयर बड़ा मुनाफा दिला सकता है. अभी यह शेयर 255 रुपए के स्तर पर है.
एक्सपर्ट ने इस शेयर में 245 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. इसमें उन्होंने 215 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है.

Cofee Day में मिलेगा कड़क रिटर्न
कॉफी बेचने वाली कंपनी कॉफी डे का शेयर मंगलवार को 41.75 रुपए पर बंद हुआ. यह शेयर पिछले एक महीने में 11 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. एक्सपर्ट को इस शेयर में जल्द ही 25 फीसद तक का उछाल आने का अनुमान जारी किया है. उन्होंने इस शेयर में 245 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश और 115 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि कॉफी बेचने वाली इस कंपनी में तेजी का अच्छा मोमेंटम बन रहा है.

Gujrat Pipavav पकड़ेगा रफ्तार
बीएसई में गुजरात पिपावाव का शेयर मंगलवार को करीब 5 फीसद की तेजी के साथ 121.75 रुपए बंद हुआ. पोर्ट के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी का शेयर पिछले एक साल में 48 फीसद की मजबूती दर्ज कर चुका है. विदेश व्यापार के रफ्तार पकड़ने से इस शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. एक्सपर्ट ने गुजरात पिपवाव में 145 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. अगर आप इसमें निवेश कर रहे हैं 115 रुपए का स्टॉप लॉस जरूर लगाएं.

Published - June 27, 2023, 04:50 IST