Shark Tank की नई Shark, किस स्टार्टअप पर दांव खेलेंगी Radhika Gupta?

Shark Tank के तीसरे सीजन की शुरुआत से पहले Radhika Gupta ने Money9 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वे किस तरह के स्टार्टअप्स पर दांव खेल सकती हैं.

Shark Tank की नई Shark, किस स्टार्टअप पर दांव खेलेंगी Radhika Gupta?

Shark Tank India के तीसरे सीजन में नई शार्क Radhika Gupta शामिल होने जा रही हैं. राधिका गुप्ता Edelweiss Mutual Fund की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हैं और बहुत की कम उम्र में वे इस मुकाम पर पहुंची हैं. शार्क टैंक के तीसरे सीजन में राधिका गुप्ता अपने निजी पैसे से स्टार्टअप्स पर दांव खेलेंगी. Shark Tank के तीसरे सीजन की शुरुआत से पहले Radhika Gupta ने Money9 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वे किस तरह के स्टार्टअप्स पर दांव खेल सकती हैं.

Money9 के संपादक अंशुमान तिवारी के साथ बातचीत में राधिका गुप्ता ने बताया कि उनके लिए स्टार्टअप के आइडिया की वैल्यू बहुत ज्यादा नहीं है, बल्कि वे स्टार्टअप चलाने वाले व्यक्ति या आंत्रप्रेन्योर को ज्यादा अहम मानती हैं. उन्होने बताया कि किसी स्टार्टअप के साथ जुड़ने से पहले वे उसकी यूनिट इकोनॉमिक्स जरूर देखना चाहेंगी और यह भी देखना चाहेंगी कि स्टार्टअप की टीम में आइडिया को एग्जीक्यूट करने की कितनी क्षमता है. उन्होंने बताया कि वे देखना चाहेंगी कि क्या आंत्रप्रेन्योर के पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो प्रॉबल्म सॉल्विंग हो और लोग उसे खरीदना चाहते हों. उन्होंने बताया कि वे ऐसे बिजनेस के साथ जुड़ना चाहेंगी जो दिल के करीब हो और उसमें वे कुछ वैल्यू ऐड कर सकें.

राधिका गुप्ता ने बताया कि आइडिया के लेवल पर कैसे पता चल सकता है कि कोई स्‍टार्टअप सफल होगा या नहीं? स्टार्टअप का बिजनेस मजबूत हो, गवर्नेंस अच्‍छी हो और उसमें निवेश की लागत सही हो, तो ही उसमें निवेश के बारे में फैसला लिया जा सकता है और निवेश फिलॉस्फी में इसे ही सही माना जाता है.

बतौर Edelweiss Mutual Fund की मैनेजिंग डायरेक्ट और CEO राधिका गुप्ता करीब 1.2 लाख करोड़ के फंड की देखरेख करती हैं और लगभग 60 म्यूचुअल फंड स्कीमों को मैनेज करती हैं. उन्होंने बताया कि भारत में म्यूचुअल फंड को लेकर लोगों में जागरुकता जरूर बढ़ी है लेकिन उस लिहाज से निवेश नहीं बढ़ा है.

Published - November 26, 2023, 01:47 IST