भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजार में कारोबार के घंटे बढ़ाने के NSE के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सेबी के सामने डेरिवेटिव सेगमेंट में बाजार का समय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था.
क्यों स्थगित किया फैसला?
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक एनालिस्ट कॉल के दौरान, NSE के MD और CEO आशीषकुमार चौहान ने कहा कि ब्रोकर्स के बीच आम सहमति की कमी की वजह से सेबी ने ट्रेडिंग समय बढ़ाने के एक्सचेंज के प्रस्ताव को वापस कर दिया है. NSE के CEO ने कहा कि ऐसा लगता है कि स्टॉक ब्रोकरों ने ट्रेडिंग समय बढ़ाने के संबंध में SEBI को फीडबैक नहीं दिया है. उन्होंने कहा, इसलिए कारोबार के लिए समय-सीमा बढ़ाने को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
इंडेक्स फ्यूचर्स के ट्रेडिंग घंटे
इससे पहले फरवरी में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) ने इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. पिछले साल, NSE ने चरणबद्ध तरीके से इंडेक्स F&O ट्रेडिंग के लिए घंटों को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. NSE अलग-अलग स्टेकहोल्डर से मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से इक्विटी डेरिवेटिव के लिए ट्रेडिंग आवर बढ़ाने की योजना बना रहा है.
क्या था NSE का प्रस्ताव?
एनएसई ने प्रस्ताव किया था कि पहले चरण में शाम में कारोबार होगा जो शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. यह बढ़ा हुआ समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे के नियमित व्यापारिक घंटों के अलावा रहेगा. दूसरे चरण में इंडेक्स डेरिवेटिव ट्रेडिंग को रात 11:30 बजे तक बढ़ाया जाएगा. तीसरे चरण में, नकदी बाजार में कारोबार का समय शाम 5 बजे तक बढ़ाने की योजना थी.