Corporate Central: रिलायंस की किस कंपनी पर लगा 7 लाख का जुर्माना?

कॉर्पोरेट जगत से दिन भर की बड़ी ख़बरों के लिए देखिए 'कॉर्पोरेट सेंट्रल'

Corporate Central: रिलायंस की किस कंपनी पर लगा 7 लाख का जुर्माना?

1. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL को लेकर सोमवार को तीन अपडेट आए हैं.पहला ये कि RIL और उसकी partner BP ने KG-D6 ब्लॉक में MJ फील्ड में नियमित उत्पादन शुरू होने का ऐलान किया है.बता दें कि MJ फील्ड पूर्वी तट से दूर केजी-डी6 ब्लॉक में खोजों का तीसरा और आखिरी खंड है.रिलायंस इंडस्ट्रीज और BP इस पर मिलकर काम कर रहे थे.दूसरा अपडेट ये है कि रिलायंस रिटेल और Nykaa महिलाओं के इनर वियर मार्केट पर कब्जा जमाने को लेकर आमने सामने आ गए हैं.आपको बता दें कि अप्रैल में रिलायंस रिटेल ने Nykaa का मुकाबला करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन ब्यूटी डेस्टिनेशन टीरा के साथ ब्यूटी रिटेल क्षेत्र में कदम रखा था. तीसरा अपडेट ये है कि market regulator SEBI ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी Reliance Strategic Investments Ltd यानी RSIL को 2017 में लंबी अवधि के निफ्टी ऑप्शन में ट्रेडिंग के दौरान manipulation का दोषी ठहराया है.SEBI ने इसके लिए Reliance Strategic Investments Ltd पर सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.सेबी ने कहा है कि जुर्माने की राशि का भुगतान इस आदेश के जारी होने के 45 दिन के अंदर करना होगा.

2. Aviation regulator DGCA की ओर से 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली और मुंबई में Go First की इकाइयों का ऑडिट किया जाएगा.DGCA की ओर से उड़ानों को दोबारा शुरू करने से जुड़ी तैयारियों का भौतिक सत्यापन यानी physical verification किया जाएगा.आपको बता दें कि कंपनी की उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए रेजोल्यूशन प्रोफेशनल ने DGCA को रिवाइवल प्लान सौंपा है.कर्जदाताओं की समिति यानी CoC की ओर से इस रिवाइवल प्लान को मंजूर मिल चुकी है. DGCA को सौंपे गए रिवाइवल प्लान के मुताबिक Go First ने 22 विमानों के साथ जल्द से जल्द उड़ानों को शुरू करने का प्रस्ताव दिया है.गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से बंद हैं.फिलहाल इस एयरलाइन ने 6 जुलाई तक उड़ानों को स्थगित रखने की घोषणा की है.

इसके अलावा कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी अन्य ख़बरें देखें ‘कॉर्पोरेट सेंट्रल’ के इस एपिसोड में.

Published - July 4, 2023, 08:27 IST