Corporate Central: Eros International पर क्यों चला SEBI का डंडा?

Eros International के शेयरों में आई भारी गिरावट

Corporate Central: Eros International पर क्यों चला SEBI का डंडा?

1. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 22 जून को Eros International Media, कंपनी के प्रमोटर्स और CEO Pradeep Kumar Dwivedi समेत कुल 5 एन्टिटीज पर securities market में कारोबार पर रोक लगा दी है .इन 5 एन्टिटीज में Eros Worldwide और Eros Digital Private का नाम भी शामिल है.ये रोक कथित तौर पर trade practice से जुड़े नियमों के उल्लंघन के चलते लगाई गई है.SEBI ने अपनी जांच में पाया कि कंपनी के खातों से करीब 1,247 करोड़ रुपए की रकम untraceable है जिसमें से करीब 94 फीसदी रकम को कंपनी write-off कर चुकी है यानी बट्टे खाते में डाल चुकी है. यही नहीं SEBI ने ये भी कहा कि कंपनी ने 687 करोड़ रुपए की रकम का डायवर्जन किया है.रेगुलेटर के मुताबिक Eros ने शायद पेपर कंपनियों के जरिए पैसों की हेराफेरी की है .और इन कंपनियों का कोई कारोबार नहीं है.या तो ये कंपनियां bogus हैं.यहीं नहीं SEBI ने कंपनी के Vice Chairman और Managing Director Sunil Arjan Lulla को किसी भी लिस्टेड कंपनी में director का पद होल्ड करने पर भी रोक लगा दी है .इन कंपनियों में Eros International और उसकी सहयोगी कंपनियां भी शामिल हैं.

2. देश की दूसरी सबसे सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी BPCL के शेयर में शुक्रवार को 3.5% की कमजोरी के साथ क्लोजिंग हुई.इंट्राडे में शेयर 358.30 रुपए तक लुढ़क गया था और क्लोजिंग 360.50 रुपए पर हुई.दरअसल 28 जून को पूंजी जुटाने पर BPCL की बोर्ड बैठक होने वाली है.और इस खबर के चलते ही शेयर में गिरावट देखने को मिली है.इस बोर्ड बैठक में राइट्स इश्यू समेत पूंजी जुटाने के कई सारे विकल्पों पर विचार किया जाएगा.इस रकम का इस्तेमाल energy transition, net zero और energy security से जुड़े उद्देश्य हासिल करने पर किया जाएगा.

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए देखिए ‘कॉर्पोरेट सेंट्रल’ का ये एपिसोड

Published - June 23, 2023, 06:59 IST