1. अदानी ग्रुप बुधवार को तीन खबरों के चलते फोकस में रहा .पहली खबर ये है कि अनिल अंबानी समूह के एक कोल पावर प्लांट की खरीद के लिए अदानी ग्रुप बोली लगा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अदानी ग्रुप इस बोली के लिए प्लान कर रहा है. अदानी ग्रुप की नजर मध्य भारत में स्थित विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड को खरीदने पर है.600 मेगा वाट क्षमता वाला यह कोल पावर प्लांट फिलहाल दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रहा है. हालांकि इस प्लांट को खरीदने के लिए अदानी समूह को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस प्लांट के लिए कई कंपनियां बोली लगा सकती हैं. इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार अदानी समूह की कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज ने NCDs के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 1250 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
2. अदानी ग्रुप से जुड़ी तीसरी खबर ये है कि अदानी मामले पर 11 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से FPI निवेशकों के बारे में नियमों में किए गए बदलाव की जानकारी मांगी है. कोर्ट ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी को यह निर्देश भी दिया है कि वो अदालत की तरफ से दी गई समय सीमा के अंदर अदानी मामले की जांच को पूरा करें. कोर्ट ने जांच के लिए 14 अगस्त तक की समय सीमा दी है. सोमवार को इस मामले पर सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. इस मामले के वादियों ने सेबी की जांच की रफ्तार पर सवाल उठाए थे.
3. देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Wipro ने अगले तीन साल में artificial intelligence यानी AI में 1 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है. इस निवेश से कंपनी AI, big data और analytics solutions में अपनी सर्विसेज के विस्तार पर फोकस करेगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को इसके बारे में जानकारी दी है. एक हफ्ते पहले ही देश की सबसे बड़ी IT कंपनी Tata Consultancy Services यानी TCS ने कहा था कि वो अपने 25 हजार इंजीनियर्स को Microsoft के Azure Open AI की ट्रेनिंग दिलाएगी.
कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी अन्य ख़बरें जानने के लिए देखिए ‘कॉर्पोरेट सेंट्रल’ का ये शो…