पिछले कुछ महीनों में रिलायंस के शेयरों के दिन बहुर गए हैं. यही नहीं, हाल के दिनों में तो इस शेयर में शानदार तेजी देखी गई है. मंगलवार को कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी RIL का शेयर 2764.50 रुपए की नई ऊंचाई तक पहुंच गया.
कारोबार के अंत में यह करीब एक फीसद की तेजी के साथ 2764.30 रुपए पर बंद हुआ.
चार महीने में 26 फीसदी का उछाल
सोमवार को यह शेयर 2735.15 रुपए पर बंद हुआ था. रिलायंस के शेयर चार महीने के भीतर ही अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई से करीब 26 फीसदी उछल गए हैं. 20 मार्च 2023 को यह शेयर 2180 रुपए के 52 हफ्ते निचले स्तर पर पहुंच गया था. इन चार महीनों में सेंसेक्स में करीब 14 फीसद का ही रिटर्न मिला है.
रिलायंस की तेजी से शेयर बाजार को भी सहारा मिला है और इसकी वजह से सेंसेक्स-निफ्टी भी ऑल टाइम हाई के करीब दिख रहे हैं.
रिलायंस में लगातार कई पॉजिटिव खबरें आई हैं. फाइनेंशियल कारोबार के डिमर्जर, जियो के लिए ARPU बढ़ने की उम्मीद, तेल में नया प्रोडक्शन शुरू होने जैसी कई वजहों से कंपनी के शेयरों में तेजी बनी हुई है.
कंपनी ने फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय की है. हाल में ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ इसके जॉइंट वेंचर ने KG-D6 block के गहरे समुद्र फील्ड में कॉमर्शियल लेवल पर प्रोडक्शन शुरू किया है. इसके अलावा टेलीकॉम टैरिफ बढ़ने से यह उम्मीद है कि जियो के ARPU में सुधार होगा और उसके बहीखाते पर कर्ज बोझ कम होगा. रिलायंस रिटेल के मौजूदा स्टोर्स के यूटिलाइजेशन में सुधार से वर्किंग कैपिटल पर दबाव कम होगा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
रिलायंस बाजार की हाल की रैली में सबसे मजबूत लार्जकैप शेयरों में से एक है. यह शेयर लगातार मजबूती दिखा रहा है और जानकार कहते हैं कि इसके टेक्निकल चार्ट कहते हैं कि शॉर्ट टर्म में यह तेजी बरकरार रहेगी.
शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह ने बताया, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज डेली और वीकली चार्ट पैटर्न पर मजबूत दिख रहा है और इसके ज्यादातर मोमेंटम इंडिकेटर खरीद का संकेत दे रहे हैं. लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के मूविंग एवरेज भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि नियर टर्म में इस शेयर में तेजी बनी रहेगी. शॉर्ट टर्म में ही यह शेयर 2800 रुपए के स्तर तक जा सकता है.’
हाल में आई तेजी के बारे में शेयर मार्केट के एक्सपर्ट और Mantri FinMart के फाउंडर अरुण मंत्री ने बताया , ‘रिलायंस स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट के डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद इसके शेयरों ने तेजी पकड़ी है. निवेशकों की नजर इस बात पर भी है कि कंपनी रिलायंस रिटेल में अपना इक्विटी कैपिटल कितना घटाने का निर्णय लेती है. यह भी कंपनी के अंडरलाइंग वैल्यू को अनलॉक करने के लिहाज से अहम है.’
इस तरह से मुफ्त मिलेगा रिलायंस की कंपनी का शेयर
रिलायंस के निवेशकों के लिए समूह की एक कंपनी के शेयर मुफ्त में हासिल करने का मौका है. कंपनी ने फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने कहा है कि उसके फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार का नाम बदलकर Jio Financial Services Limited यानी JFSL होगा.
20 जुलाई फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय हुई है. अक्टूबर 2022 में Reliance Strategic Investment के डीमर्जर की घोषणा हुई थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा शेयरधारकों को 1 शेयर पर JFSL का 1 शेयर मिलेगा. यानी अगर किसी ने रिलायंस का शेयर लिया है तो उसे JFSL का शेयर मुफ्त मिल जाएगा. अगर आपके पास RIL के शेयर नहीं हैं और आप JFSL के शेयर पाना चाहते हैं तो 19 जुलाई तक है खरीदारी का मौका. 19 जुलाई तक RIL के शेयर खरीदने पर आप JFSL के शेयर पाने के योग्य होंगे.