Corporate Central: अनिल अंबानी की कौन सी कंपनी हुई दिवालिया?

JC Flowers ने अपनी अर्जी में NCLT में दावा किया है कि Reliance Innoventures ने उसके कर्ज भुगतान पर डिफॉल्ट कर दिया है.

Corporate Central: अनिल अंबानी की कौन सी कंपनी हुई दिवालिया?

1. HDFC Limited ने education loan देने के कारोबार से जुड़ी सब्सिडियरी कंपनी Credila Financial Services का 90% हिस्सा दो विदेशी निवेशकों को ₹9,060 करोड़ रुपए में बेच दिया है..इन दो विदेशी निवेशकों में Baring EQT और ChrysCapital के नाम शामिल है.CC के 25वें एपिसोड में हमने आपको बताया था कि Credila Financial Services में majority यानी 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा खरीदने की दौड़ में BPEA EQT सबसे आगे है.डील के मुताबिक कंपनी का कुल वैल्यूएशन 10,350 करोड़ रुपए आंका गया है ..हालांकि माना जा रहा था कि ये डील $1.5 अरब डॉलर या 12,000 करोड़ रुपए तक की रकम में हो सकती है.और जून में यानी HDFC Bank, HDFC Limited के मर्जर से पहले डील की घोषणा हो सकती है..HDFC Limited की Credila Financial Services में 100 फीसदी हिस्सेदारी है जिसे RBI की शर्तों के मुताबिक 2 साल में घटाकर 10% करना था..

2. अदानी ग्रुप को लेकर मंगलवार को दो अपडेट आए हैं..पहला ये कि Adani Transmission को ~8,500 करोड़ रुपए तक की रकम जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है..BSE को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के 98.64% शेयरधारकों ने पूंजी जुटाने के प्रस्ताव के हक में वोटिंग की है.ये रकम qualified institutional placement यानी QIP के जरिए शेयर जारी कर जुटाई जाएगी.कंपनी के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को 13 मई को मंजूरी दी थी..दूसरा अपडेट ये है कि $3.8 अरब डॉलर के लोन की री-स्ट्रक्चरिंग के लिए ग्रुप की कम से कम पांच नए विदेशी बैंकों के साथ बातचीत चल रही है.CC के 37वें एपिसोड में हमने आपको बताया था कि ये रकम ग्रुप की ओर से पिछले साल ACC और Ambuja के अधिग्रहण के लिए उठाए गए लोन का ही हिस्सा है और ये री-फाइनेंसिंग प्रक्रिया 3-4 महीन में पूरी हो सकती है जिसमें Barclays, Deutsche Bank और Standard Chartered हिस्सा ले सकते हैं..अब इस ग्रुप की दो Taiwan के और एक Malaysia के बैंक के साथ भी बातचीत चल रही है.इस ग्रुप की लोन री-स्ट्रक्चरिंग से जुड़ी बातचीत जुलाई के मध्य तक पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित की है.

इनके अलावा कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी हुई अन्य ख़बरें जानने के लिए देखिए ‘कॉर्पोरेट सेंट्रल’ का ये एपिसोड

Published - June 21, 2023, 08:25 IST