रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 27% बढ़ा

तेल तथा गैस कारोबार से आय में उछाल आया और फैशन-लाइफस्टाइल सेक्शन के साथ किराना और ई-कॉमर्स में वृद्धि

RIL Tax

RIL Tax Paid

RIL Tax Paid

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार को सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत उछाल के साथ 17,394 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शुक्रवार शाम को शेयर बाजार में नतीजों को लेकर जानकारी दी है.

कंपनी ने बताया कि तेल तथा गैस कारोबार से आय में उछाल आया और फैशन-लाइफस्टाइल सेक्शन के साथ किराना और ई-कॉमर्स में वृद्धि के कारण भी कंपनी की कमाई बढ़ी है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसका शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 27.3 प्रतिशत बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये या 25.71 रुपये प्रति शेयर रहा.

यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये या 19.92 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी ने बताया कि उसकी परिचालन आय 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही.

दूसरी तरफ, रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2023-2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों को जारी कर दिया है. दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 5,058 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4,518 करोड़ रुपए रहा था. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 24,750 करोड़ रुपए हो गई.

Published - October 27, 2023, 08:07 IST