रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11 फीसद बढ़ा

तीसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ 3,165 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है जो कि सालाना आधार पर 31.9 फीसद ज़्यादा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11 फीसद बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल की तुलना में 11 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 19,641 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. RIL की कंसोलिडेटेड आय में 3.2 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है और यह बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये रही है. तीसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ 3,165 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है जो कि सालाना आधार पर 31.9 फीसद ज़्यादा है. रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में 252 नए स्टोर खोले हैं और अब कुल 18,774 स्टोर हो गये हैं जिनका कुल क्षेत्रफल 7.29 करोड़ वर्ग फ़ीट हो गया है.

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स का सकल राजस्व सालाना आधार पर 11.4 फीसद बढ़कर 32,510 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंच गया. जियो प्लेटफ़ॉर्म्स का EBITDA सालाना आधार पर 11.5 फीसद बढ़कर 13,955 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. तीसरी तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 11.6 फीसद बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये हो गया.

तीसरी तिमाही में जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 31.5 फीसद बढ़कर 38.1 बिलियन GB और वॉयस ट्रैफिक सालाना आधार पर 7.9 फीसद बढ़कर 1.37 ट्रिलियन मिनट हो गया. जियो ने अपने ग्राहक आधार में 1 करोड़ 12 लाख का नेट एडीशन किया है, जिससे जियो का ग्राहक आधार बढ़कर 47 करोड़ से अधिक हो गया. तीसरी तिमाही में जियो का ARPU सालाना आधार पर 2.0 फीसद बढ़कर 181.7 रुपये हो गया.

Published - January 19, 2024, 07:39 IST