रूस की वजह से रिलायंस को रिकॉर्ड मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज को 66702 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जो वित्त वर्ष 2021-22 में हुए मुनाफे के मुकाबले 9.87 फीसद ज्यादा है.

रूस की वजह से रिलायंस को रिकॉर्ड मुनाफा

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्च तिमाही के दौरान रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है. शुक्रवार को कंपनी की तरफ से बताया गया कि मार्च तिमाही में 19299 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जो किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है और पिछले साल की मार्च तिमाही के मुकाबले 19 फीसद ज्यादा है. पिछले साल मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को 16203 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज को 66702 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जो वित्त वर्ष 2021-22 में हुए मुनाफे के मुकाबले 9.87 फीसद ज्यादा है. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी को 60705 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था.

रिलायंस इंडस्ट्री के कुल कारोबार में रिफाइनिंग तथा पेट्रो कैमिकल कारोबार की हिस्सेदारी करीब 60 फीसद है और माना जा रहा है कि इसी कारोबार की वजह से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की कमाई में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. रूस से भारत में आयात हुए सस्ते कच्चे तेल में रिलायंस इंडस्ट्री की बड़ी हिस्सेदारी रही है और कंपनी ने रूस से कच्चे तेल का आयात बढ़ाकर दुनिया के दूसरे देशों में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट बढ़ाया है. जिस वजह से रिफाइनिंग तथा पेट्रो कैमिकल कारोबार से कंपनी का मुनाफा ज्यादा बढ़ा है.

रिलायंस इंडस्ट्री की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी मार्च तिमाही के दौरान मुनाफा 13 फीसद बढ़ा है, मार्च तिमाही में जियो को 4716 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है और प्रति ग्राहक औसत कमाई यानी ARPU बढ़कर 178.8 रुपए तक पहुंच गया है, इससे पहले दिसंबर तिमाही में रिलायंस जियो का ARPU 178.2 रुपए था. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो रिलायंस जियो के मुनाफे में करीब 23 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान रिलायंस जियो को 18207 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 14817 करोड़ रुपए था.

Published - April 21, 2023, 08:21 IST