रिलायंस के इस स्टोर में अब सब लोग कर पाएंगे शॉपिंग

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

रिलायंस के इस स्टोर में अब सब लोग कर पाएंगे शॉपिंग
रिलायंस ने मेट्रो का गेट सबके लिए खोला 
रिलायंस समूह ने अपने Metro Cash & Carry stores के गेट सबके लिए खोल दिए हैं. मतलब अब इसमें खुदरा और थोक सभी तरह के ग्राहक जाकर शॉपिंग कर पाएंगे. अभी तक यह थोक कारोबार के लिए था. रिलायंस ने जर्मन कंपनी Metro AG से नौ महीने पहले ही खरीदा है.
IDBI Bank वैल्‍युएशन के लिए बिड मंगाए 
सरकार ने IDBI Bank की disinvestment प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इसके एसेट वैल्‍यूएशन के लिए बिड मंगाए हैं. सरकार और एलआईसी इसमें अपना 61 फीसदी हिस्‍सा बेचना चाहती हैं.
Cipla South Africa खरीदेगी ये कंपनी 
Cipla South Africa दक्ष‍िण अफ्रीका में अपना कारोबार मजबूत करने के लिए Actor Pharma को खरीदेगी. Cipla South Africa भारतीय कंपनी सिप्‍ला लिमिटेड की सब्सिडियरी है.
IDBI Bank ने Zee-Sony मर्जर पर  NCLT order को चुनौती दी 
IDBI Bank ने Zee-Sony मर्जर पर  NCLT order को चुनौती दी है. इस आदेश में ट्राइब्‍यूनल ने IDBI Bank और अन्‍य बैंकों की आपत्ति को खारिज कर दिया था. एनसीएलटी ने 10 अगस्‍त को Zee-Sony मर्जर को मंजूरी दे दी थी.
अगले दो महीने में MG Motor में हिस्‍सा खरीद सकती है JSW Group 
JSW Group अगले दो महीने में ही MG Motor India में हिस्‍सेदारी खरीदने की शुरुआत कर सकती है. कंपनी की योजना एमजी मोटर में माइनॉरिटी हिस्‍सा लेने की है. दोनों ग्रुप में इसके लिए बातचीत शुरू हो गई है.MG Motor India का वैल्‍युएशन 1.2 से 1.5 अरब डॉलर है.
Muthoot FinCorp जुटाएगी 400 करोड़ रुपये 
Muthoot FinCorp  ने नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर यानी NCDs के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है. इसकी पहली खेप में 100 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी होंगे, जिसमें 300 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्‍शन होगा. इसमें आम लोग 14 सितंबर तक निवेश कर सकेंगे.
BharatPe के चीफ बिजनेस ऑफिसर ने इस्‍तीफा दिया 
फिनटेक फर्म भारतपे के चीफ बिजनेस ऑफिसर निशांत जैन ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने मई 2020 में कंपनी जॉइन की थी. उन्‍होंने डिस्‍काउंट ब्रोकिंग फर्म एंजेल वन में नई नौकरी जॉइन की है.
Pepperfry ने जुटाए 2.3 करोड़ डॉलर 
स्‍टार्टअप कंपनी Pepperfry ने अपने मौजूदा निवेशकों से 2.3 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है. कंपनी के नए सीईओ आशीष शाह ने यह जानकारी दी है.
Dunzo फिर टाइम से नहीं दे पा रही सैलरी 
ग्रॉसरी डिलिवरी स्‍टार्टअप  Dunzo एक बार फिर अपने कर्मचारियों को वेतन समय से नहीं दे पा रही. रिलायंस और गूगल की बैकिंग वाली यह कंपनी फंड जुटाने की चुनौतियों से जूझ रही है. कंपनी ने कहा है कि वह टुकड़े-टुकड़े में सैलरी देगी.
Vishnu Prakash की शानदार लिस्टिंग 
Vishnu Prakash R Punglia की शेयर बाजार में 67 फीसदी प्रीमियम के साथ शानदार लिस्टिंग हुई है. इसका इश्‍यू प्राइस 99 रुपये था, लेकिन एनएसई पर यह 165 रुपये में लिस्‍ट हुआ. बीएसई पर भी यह 163.30 रुपये पर लिस्‍ट हुआ.
Ratnaveer का IPO दूसरे दिन 22 गुना सब्‍सक्राइब 

Ratnaveer Precision Engineering IPO को अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है. यह आईपीओ निवेश के लिए सोमवार 4 सिंतबर को खुला है. निवेश के दूसरे दिन यानी मंगलवार को यह 21.74 गुना सब्‍सक्राइब हो गया. कंपनी इस आईपीओ से करीब 165 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

66 करोड़ के IPO के लिए जुटे 10 हजार करोड़ 
एसएमई सेक्‍टर की कंपनी Basilic Fly Studio के आईपीओ को बहुत शानदार रिस्‍पांस मिला है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. लेकिन बिडिंग प्रोसेस के अंतिम दिन मंगलवार को यह 202 गुना सब्‍सक्राइब हुआ और निवेशकों ने करीब 10 हजार करोड़ रुपये का आवेदन कर दिया है.
Published - September 5, 2023, 06:53 IST