मुकेश अंबानी बेचेंगे पान पसंद

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस कंज्युमर जल्दी ही रावलगांव शुगर कंफेक्शनरी के कई ब्रांडों का अधिग्रहण करने वाली है.

मुकेश अंबानी बेचेंगे पान पसंद

देश के दिग्गज बिजनेस मैन मुकेश अंबानी लगातार नए बिजनेस में पांव जमा रहे हैं. टेलिकॉम और फैशन में दबदबा जमाने के बाद अब अब मुकेश अंबानी पान बेचने की तयारी में हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस कंज्युमर जल्दी ही रावलगांव शुगर कंफेक्शनरी के कई ब्रांडों का अधिग्रहण करने वाली है. इसमें पान पसंद से लेकर मैंगो मूड और टूटी फ्रूटी तक कई लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं. गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिटेल बिजनेस में आक्रामक तरीके से कारोबार का विस्तार कर रही है. बीते कुछ महीने में ही रिटेल सेक्टर में रिलायंस दर्जनों डील कर चुकी है.

रिलायंस की डील फाइनल

न्यूज एजेंसी पीटीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस कंज्युमर जल्दी ही रावलगांव शुगर कंफेक्शनरी के कई ब्रांडों का अधिग्रहण करने जा रही है जिसकी डील फाइनल हो गई है. इसे जल्दी ही पूरा किया जा सकता है. इस डील से रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कई लोकप्रिय ब्रांड आ जाएंगे, जिनमें पान पसंद, मैंगो मूड, टूटी फ्रूटी, कॉफी ब्रेक, चोको क्रीम और सुप्रीम आदि लोकप्रिय चीजें शामिल हैं.

27 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

रावलगांव शुगर फार्म के पास इन लोकप्रिय ब्रांडों का मालिकाना हक है जिसे रिलायंस कंज्युमर ने 27 करोड़ रुपये में सौदा किया है. यानी अब इसके सभी लोकप्रिय ब्रांड रिलायंस इंडस्ट्रीज के हो जाएंगे. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार रावलगांव शुगर फार्म के बोर्ड ने इस सौदे को अपनी मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बताया है कि बोर्ड ने 27 करोड़ रुपये के सौदे में इन ब्रांडों के साथ-साथ ट्रेडमार्क, रेसिपी समेत सारे इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकारों को बेचने की मंजूरी दे दी है.

सौदे में ये चीजें नहीं शामिल

गौरतलब है कि इस सौदे में एसेट और लायबिलिटीज शामिल नहीं हैं. यानी संबंधित ब्रांडों को बेचने के 27 करोड़ रुपये का सौदा पूरा होने के बाद भी रावलगांव शुगर फार्म के पास प्रॉपर्टी, इक्विपमेंट, जमीन, प्लांट, बिल्डिंग, मशीनरी आदि रहेंगे. रावलगांव शुगर फार्म की देनदारियां उसके पास ही रहेंगी. कंपनी का कहना है कि उसे शुगर बॉयल्ड कंफेक्शनरी बिजनेस में कुछ समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण कंपनी ने इसे बेचने का फैसला लिया.

Published - February 11, 2024, 02:03 IST